https://www.youtube.com/watch?v=Iq-j33IkLwc
राकेश टिकैत ने भारत में अग्निपथ योजना के विरुद्ध जारी प्रदर्शन का समर्थन किया है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए उन प्रदर्शनकारियों के समर्थन की बात की है जो इसके खिलाफ पिछले तीन दिनों से सड़कों पर हैं। उन्होंने इस सरकारी योजना की आलोचना करते हुए कहा कि भारत को इस समय एक बहुत बड़े आन्दोलन की ज़रूरत है।
राकेश टिकैत ने अग्निपथ योजना की निंदा करते हुए कहा कि अबतक देश के युवा सेना में कम से कम 15 वर्ष दे सकते थे और रिटायर होने के बाद उनके लिए पेंशन का भी प्रावधान था। उन्होंने बताया कि नई योजना के अन्तर्गत अब सेना में नौकरी समाप्त होने के बाद पेंशन का कोई भी प्रावधान नहीं है।
राकेश टिकैत के अनुसार देश में नेता 90 वर्ष की आयु तक चुनाव लड़ते हैं और बाद में उनके लिए पेंशन का भी प्रबंध किया गया है किंतु अग्निपथ योजना के अनुसार अब देश के युवाओं को सेना में 4 वर्षों तक सेवा करने के बाद पेंशन से वंचित कर दिया जाएगा जो बिल्कुल ही ग़लत है। टिकैत का कहना था कि हम एसा नहीं होने देंगे और सरकार की अग्निपथ योजना के विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन आन्दोलन करेगी।
https://www.youtube.com/watch?v=8KLVdiktXx0