उत्तर प्रदेश राज्य

राकेश टिकैत आतंकवादी हैं, वे देशद्रोही और स्लीपर सेल हैं, सिर क़लम करने वाले को मिलेंगे 5 लाख ईनाम

मुजफ्फरनगर।भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को लेकर विवादित बयान दिया गया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भाकियू अटल के अध्यक्ष अमित चौधरी के नाम से सिर कलम करने वाले को पांच लाख का इनाम देने का एलान किया गया। जानकारी मिलते ही भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता थाना सिविल लाइन पहुंचे और धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

रविवार को वायरल हुए वीडियो में आरोपी ने कहा कि राकेश टिकैत बार-बार सरकार या व्यापारियों को टार्गेट कर बयान देते हैं, यह गलत है। व्यापारी ही इस देश की जीडीपी को बढ़ाते हैं। राकेश टिकैत आतंकवादी का काम कर रहे हैं, वे देशद्रोही और स्लीपर सेल हैं। अब पगड़ी उतारने से काम नहीं चलेगा। अगर ये हरकतें बंद नहीं होती तो ऐसे व्यक्ति का सिर कलम कर देना चाहिए। भाकियू अटल की ओर से ऐसे व्यक्ति को पांच लाख का इनाम दिया जाएगा।

वीडियो देखकर गुस्साए भाकियू टिकैत में गुस्सा व्याप्त हो गया। जिलाध्यक्ष नवीन राठी कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे। थाने में धरना देकर पुलिस को तहरीर दी। सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि जिलाध्यक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जांच शुरू कर दी है।

इस अवसर पर गुलशन चौधरी, देव अहलावत, बिट्टू प्रधान, मनीष अहलावत, सुमित पचैंडा, रामपाल सिंह, गुलबहार राव, सचिन चौधरी, हैप्पी बालियान, आकाश बालियान, साजिद मलिक, शहजाद आदि मौजूद रहे।