धर्म

रसूल सललल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया…ईमानदार आदमी वह है जिसे गुनाह बुरा मालूम हो और नेकी उसे ख़ुश कर दे

Farooque Rasheed Farooquee
=============
. रसूल सललल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया
1- जिस शख़्स का दीन देखना हो उसकी दुनिया देख लो।
2- ईमानदार आदमी वह है जिसे गुनाह बुरा मालूम हो और नेकी उसे ख़ुश कर दे।
3- लोगों मेरी फ़रमाॅंबरदारी करो। मेरी फ़रमाॅंबरदारी ही अल्लाह की फ़रमाॅंबरदारी है।
4- सबसे बड़ी हिकमत अल्लाह का ख़ौफ़ है।
5- ज़ालिम बादशाह के सामने हक़ बात कहना सबसे बड़ा जेहाद है।
6- किसी अजनबी औरत पर अचानक निगाह पड़ जाए तो नज़र फेर लो।
7- इंसान अल्लाह की याद के सहारे ही शैतान से छुटकारा पा सकता है।
8- माल के लालच से बचो इसलिए कि यह सबसे बड़ी मोहताजी है।
9- तुम अल्लाह से डरते रहो बड़े आलिम बन जाओगे।
10- जिस क़ौम में ज़िना (नाजायज़ जिस्मानी रिश्ता) फैल जाए उस क़ौम की नस्ल ख़त्म होने लगती है।
11- तुम किसी पर ज़ुल्म न करो क़यामत के दिन नूर में उठाए जाओगे।
12- मुसीबत में लोगों से अल्लाह की शिकायत न करो बुज़ुर्ग हो जाओगे।
13- शराब मत पीना इसलिए कि यह तमाम बेहयाइयों और बुरे कामों की जड़ है।
14- उस शख़्स के पास दीन नहीं जो नमाज़ नहीं पढ़ता।
15- अक़्ल मेरे दीन की अस्ल है, इल्म मेरा हथियार है, सब्र मेरा लिबास है, यक़ीन मेरी ख़ूराक है और सच मेरा साथी है।