लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार अपनी कट्टरछवि और कट्टरता के लिये उत्तर प्रदेश में मशहूर है ,और योगी सहित उसके तमाम मंत्री हमेशा विवादित बयानबाज़ी करके मुसलमानों के खिलाफ ज़ेहर उगलते हैं,लेकिन इस बार योगी सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसके बाद मुसलमानों ने इसका स्वागत किया है,और यूपी में लोगों इस फैसले के बाद हैरान भी हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रमजान के महीने में मुस्लिम बहुल जिलों को भरपूर बिजली देने की योजना बनाई है. सहरी और इफ्तार के वक़्त बिजली की कटौती नहीं होगी. तत्काल फाल्ट दुरुस्त करने के लिए टीमों को भी लगाया जा रहा है. हर बिजली घर पर मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जा रही है।
रमजान में नहीं कटेगी बिजली….
बता दें कि माह-ए-रमजान का आगाज़ इस महीने के तीसरे हफ्ते से होने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां शुरू होने लगी है. क्योंकि रमजान आते ही बिजली की मांग बढ़ेगी. इसलिए सरकार ने भी लगातार सप्लाई की पलानिंग कर ली है. जो भी बिजली घर ख़राब है उन्हें 10 मई तक दुरुस्त करने को कहा गया है।
@myogiadityanath ji,
The UP government should provide 24×7 electricity everyday of the year not only on religious festivals. And if the aim is 24×7 on religious festivals only then it should be for ALL festivals.
https://t.co/KQbncsFIw4— L'extraterrestre (@PeaceBeUponEww) April 30, 2018
नहीं होगी बिजली की कोई कमी…
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्री कान्त शर्मा ने बताया कि रमजान के महीने में बिजली कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सेन्ट्रल पूल से भी बजिली मांगी गयी है. मई के पहले हफ्ते से ही बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी.
Comments are closed.