देश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्यों कहा-भारत एलओसी पार करने को तैयार है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत अपना मान और सम्मान बनाए रखने के लिए लाइन ऑफ़ कंट्रोल (एलओसी) पार करने को तैयार है.

24 वें कारगिल दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “उस समय अगर हमने एलओसी पार नहीं किया तो इसका मतलब यह नहीं कि हम एलओसी पार नहीं कर सकते थे.”

उन्होंने आगे कहा, “हम एलओसी पार कर सकते थे, हम एलओसी पार कर सकते हैं और जरूरत पड़ी तो भविष्य में एलओसी पार करेंगे.”

एलओसी (नियंत्रण रेखा) भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित क्षेत्र कश्मीर को दोनों देशों के बीच बांटती है.

नागरिक रहें तैयार

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने द्रास में कहा कि अगर ऐसी स्थिति आती है तो आम नागरिकों को सैनिकों की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए.

24वें कारगिल दिवस के मौके पर द्रास स्थित वॉर मैमोरियल पर आयोजित कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने यूक्रेन-रूस जंग का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि वहां एक साल से अधिक वक़्त से जंग जारी है. इसकी वजह ये है कि आम नागरिक आगे आए और उन्होंने युद्ध में हिस्सा लिया.

इसके पहले उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.

राजनाथ सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध भारत पर थोपा गया था.

राजनाथ सिंह ने कहा, “पाकिस्तान ने हमारी पीठ में छुरा भोंका था…. भारत पर ये युद्ध थोपा गया था. मैं अपने बहादुर बेटों को सलाम करता हूं जिन्होंने देश को सबसे आगे रखा और अपना जीवन कुर्बान कर दिया.”