दुनिया

रईसी ने अमीर शैख़ तमीम से कहा-क्षेत्रीय व इस्लामी देश मिलकर ज़ायोनी शासन के युद्ध अपराधों पर अंकुश लगा सकते हैं :

अमरीका और पश्चिम ज़ायोनी शासन को अधिक अपराध के लिए ग्रीम सिग्नल दे रहे हैं

इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि अमरीका और पश्चिमी की तरफ़ से ज़ायोनी शासन का समर्थन दरअस्ल अधिक अपराध करने के लिए उसे दी जाने वाली हरी झंडी है।

राष्ट्रपति रईसी ने क़तर के अमीर शैख़ तमीम बिन हमद बिन ख़लीफ़ा आले सानी से टेलीफ़ोन पर अपनी बातचीत में कहा कि अमरीका और पश्चिम की ओर से ज़ायोनी शासन के समर्थन का एलान दरअस्ल अधिक से अधिक अपराध करने के लिए ज़ायोनी शासन को उनका ग्रीन सिग्नल है।

ईरान के राष्ट्रपति ने ग़ज़ा में ज़ायोनी शासन के हाथों जारी भयानक नरसंहार का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस्लामी देशों को चाहिए कि फ़िलिस्तीन की मज़लूम जनता के समर्थन में एक ठोस और संयुक्त स्टैंड लें।

उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीन की मज़लूम जनता को इस समय दूसर किसी भी दौर से ज़्यादा दुनिया के ठोस और प्रभावी समर्थन की ज़रूरत है और ख़ास तौर पर इस्लामी देशों की एकता बहुत ज़रूरी है ताकि ज़ायोनी शासन के युद्ध अपराधों पर अंकुश लगाया जाए।

टेलीफ़ोनी वार्ता में क़तर के अमीर शैख़ तमीम ने कहा कि ग़ज़ा के हालात पश्चिमी के दोग़लेपन की तस्वीर हैं, क्षेत्रीय व इस्लामी देश मिलकर ज़ायोनी शासन के युद्ध अपराधों पर अंकुश लगा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ज़ायोनी शासन ने सारे अंतर्राष्ट्रीय क़नूनों और नियमों को किनारे रखकर हर तरह का अपराध कर रहा है।

फ़िलिस्तीनियों को इस समय अधिक समर्थन की आवश्यकताः रईसी

इब्राहीम रईसी कहते हैं कि फ़िलिस्तीन को विश्व, विशेषकर इस्लामी जगत के समर्थन की बहुत ज़रूरत है।

राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि फ़िलिस्तीनियों को इस समय विगत की तुलना में अधिक समर्थन की ज़रूरत है। सैयद इब्राहीम रईसी ने क़तर के शासक के साथ टेलिफोनी वार्ता में यह बात कही।

शेख तमीम बिन हम्द बिन ख़लीफ़ा आले सानी के साथ वार्ता में फ़िलिस्तीनियों की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श किया। ईरान के राष्ट्रपति ने पश्चिमी देशों विशेषकर अमरीका की ओर से ज़ायोनी शासन के समर्थन को ग्रीन सिग्नेल की संज्ञा देते हुए कहा कि इस समय फ़िलिस्तीनियों को विगत की तुलना में विश्व के अधिक एवं प्रभावी समर्थन की ज़रूरत है।

इब्राहीम रईसी के अनुसार फ़िलिस्तीनियों की नस्ल को समाप्त करने वाले ज़ायोनी अपराधों को रुकवाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में फ़िलिस्तीनियों को सबसे अधिक इस्लामी देशों के समर्थन की आवश्यकता है।

इस टेलिफोनी वार्ता में क़तर के शासक ने कहा कि क्षेत्रीय एवं इस्लामी देश एकजुट होकर अवैध ज़ायोनी शासन के युद्ध को रुकवा सकते हैं। उनका कहना था कि अवैध ज़ायोनी शासन, समस्त अन्तर्राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन करते हुए फ़िलिस्तीन की निर्दोष जनता के विरुद्ध हर प्रकार के अपराधों को अंजाम दे रहा है।