दुनिया

योरोपीय संघ पूरी तरह से नेटो का ग़ुलाम हो चुका है : रूस

रूस का कहना है कि योरोपीय संघ पूरी तरह से उत्तरी अटलांटिक संधि नेटो की ग़ुलामी कर रहा है।

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाख़ारोवा ने बुधवार 11 जनवरी को कहा कि नेटो और यूरोपीय संघ के बीच होने वाला सहयोग का समझौता यह दर्शाता है कि यह संघ, अब नेटो का अनुसरणकर्ता बन चुका है, जो संयुक्त राज्य अमरीका के हितों को सुनिश्चित बनाने के प्रयास में रहता है।

नेटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग, योरोपीय आयोग के प्रमुख उर्सुला वान्डेर लेयेन और योरोपीय परिषद के प्रमुख ने 10 जनवरी 2023 को जनेवा में संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किये थे। इस संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर के बाद नेटो के महासचिव और योरोपीय संध के आयुक्त ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यूक्रेन के समर्थन पर बल दिया।

रूस का कहना है कि जब से यूक्रेन युद्ध आरंभ हुआ है उस समय से योरोपीय देशों ने यूक्रेन युद्ध में सीधे हस्तक्षेप से तो हमेशा दूरी बनाए रखी किंतु वे व्यापक स्तर पर यूक्रेन के लिए हथियार लगातार भेज रहे हैं। रूस के अनुसार पश्चिम की ओर से यूक्रेन के लिए हथियारों की आपूर्ति, इस युद्ध के लंबा खिंचने का कारण बना है।

इसके अतिरिक्त यूक्रेन युद्ध के बाद पश्चिमी देशों ने अमरीका के साथ मिलकर रूस के विरुद्ध व्यापक आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे हैं। दूसरी ओर अमरीका ने अपने वार्षिक बजट में बहुत बड़ी रक़म, यूक्रेन के लिए विशेष कर दी है जो हथियारों की सहायता के रूप में ख़र्च की जाएगी।