उत्तर प्रदेश राज्य

योगी आदित्यनाथ ने कहा – “जो गर्मी दिखा रहे थे सबकी गर्मी शांत कर दी गई” है!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की क़ानून व्यवस्था की तारीफ़ करते हुए कहा कि जो ‘माफिया अपराधी पहले धमकी देते थे उनके लिए आज कोई आंसू बहाने वाला नहीं है.’

उत्तर प्रदेश के शामली की एक सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जो गर्मी दिखा रहे थे सबकी गर्मी शांत कर दी गई.”

उन्होंने कहा, “अब प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगता, दंगा नहीं होता. गुंडा टैक्स नहीं वसूला जाता. गुंडा टैक्स वसूली करने वालों सब की गर्मी शांत हो गई.”

हाल में विपक्ष उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर रहा है.

ख़ासकर इसी महीने प्रयागराज में माफ़िया और पूर्व सांसद अतीक़ अहमद और उनके भाई की पुलिस हिरासत में हुई हत्या के बाद विपक्ष के नेताओं ने यूपी सरकार से तीखे सवाल पूछे.

ऐसे आरोपों के उलट योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि अब उत्तर प्रदेश की पहचान बदल रही है.

उन्होंने कहा, “नो कर्फ्यू नो दंगा यूपी में सब चंगा.रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं है किसी की बपौती.”

इसके पहले सहारनपुर में योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि 2017 के पहले सरकारों को दंगा कराने से फुर्सत नहीं थी.

उन्होंने कहा, “पहले नौजवानों पर झूठे मुक़दमे होते थे. आज कोई झूठा मुक़द्मा नहीं कर सकता.”

अब यूपी की पहचान कांवड़ यात्रा और उत्सव से है.