विशेष

ये हाल है अब देश में 👇

Ranvijay Singh
@ranvijaylive
यूपी से BJP सांसद हेमा माल‍िनी पुरी के जगन्नाथ मंदिर दर्शन करने गईं.

अब कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गई हैं. कहा जा रहा है- हेमा माल‍िनी ने मंद‍िर जाकर पाप क‍िया.

भावना आहत गैंग का कहना है- धमेंद्र से शादी करने के ल‍िए हेमा माल‍िनी ‘आयशा’ बन गई थीं.

ऐसे में मंद‍िर जाना पाप है

Image

Angad yadav
@AngadYadav61
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी के बाद भी अपना हिंदू धर्म नहीं छोड़ा।

आयशा नाम उन्होंने कानूनी दस्तावेजों में इस्तेमाल किया, लेकिन उनकी धार्मिक आस्था में कोई बदलाव नहीं आया।

किसी व्यक्ति के मंदिर जाने पर आपत्ति करना उचित नहीं है, खासकर जब वह स्वयं हिंदू धर्म का पालन करता हो।

Dr Prashant Purohit
@PrashantProhit
यह पाप हिंदुओं वाले चित्रगुप्त के बहीखाते में दर्ज होगा या मुसलमानों के क़यामत के दिन खुलने वाले रजिस्टर में?

Sanjay Verma 💎
@Sanjayvermasbg
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में केवल हिंदू धर्म को मानने वाले ही प्रवेश कर सकते हैं।
मंदिर के पुजारियों और धार्मिक संगठनों का मानना है कि जो व्यक्ति हिंदू धर्म से बाहर जाकर विवाह करता है या धर्म परिवर्तन करता है, उसे मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए?

Image

Funny Tweet
@pinboy93
प्यार करने वाले प्यार करते है शान से..
और प्यार पाने के।लिए क्या क्या करना पड़ता है..
किशोर कुमार भी तो..मधुबाला को पाने की लिए अपना धर्म बदल लिए था..

और आहट गैंग बड़े चाव से किशोर के गाने सुनती है..
अब उसका भी बॉयकॉट करेंगे.. बेचारों के जिंदगी में खुशी ही नहीं है.😀😀

 

Brijesh Yadav
@Brijeshy_SP

बिल्कुल सही किया गया, हम लोगों को जाती और धर्म के नाम पर बांटते हैं और अपने लिए अपनी सुविधा के लिए जब मर्जी हिन्दू ,जब मर्जी मुस्लिम ..मै तो कहता हूं कि अब मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी इसके खिलाफ फतवा जारी करना चाहिए। इसने दोनों धर्मों का अपमान किया है

Madhuraj Yadav
@MadhurajYadav15

आस्था का माप इंसान का दिल और कर्म तय करते हैं, न कि उसकी निजी ज़िंदगी के फैसले। ईश्वर की शरण सबके लिए खुली है — वहां जाति, धर्म, या नाम की दीवारें नहीं होतीं। जो दिल से श्रद्धा लेकर जाए, वो कभी पापी नहीं हो सकता।

 

डिस्क्लेमर : लेखक के निजी विचार हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं!