Tribal Army
@TribalArmy
ये प्रेवश शुक्ला है जिसने आदिवासी युवक पर पेशाब किया और ये मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा। सत्ता के संरक्षण में अपराध हो रहा है। #ArrestPraveshShukla
https://twitter.com/i/status/1676197497864331264
Puneet Kumar Singh
@puneetsinghlive
भाजपा की घटिया राजनीति शुरू।
पीड़ित से जबरदस्ती लिखवाया कि मेरे ऊपर प्रवेश शुक्ला ने पेशाब नहीं की है। जबकि वीडियो में साफ साफ दिख रहा है।
Puneet Kumar Singh
@puneetsinghlive
आपको एक घटना याद होगी जब मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पत्रकारों और रंगकर्मियों से थाने के भीतर नंगी परेड कराई गई थी। उस घटना की तस्वीरें मैने साझा की थी।
उस घटना के पीछे सीधी के विधायक केदारनाथ शुक्ला के नजदीकी थे जिन्होंने पुलिस के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था।
उस घटना को अंजाम देने वालों में एक नाम प्रवेश शुक्ला का था। यह वही व्यक्ति है जो आदिवासी बच्चे पर पेशाब कर रहा है। यह स्वभाव से अपराधी है इसका नाम कई घटनाओं में रहा है लेकिन पुलिस इस पर कार्रवाई से डरती है। :- आवेश तिवारी
ravish kumar
@ravishndtv
राष्ट्रवाद और धर्म की राजनीति में रहकर भी प्रवेश शुक्ला नहीं बदला। राष्ट्रवाद की आड़ में जाति अहंकारी बन कर इसके जैसे असंख्य लोग होंगे। कितनी नफ़रत होगी प्रवेश शुक्ला में। इस बार तो पकड़ा गया। न जाने ऐसी हरकतें कितनी बार की होंगी। धर्म की राजनीति ने जाति के अहंकार को और सर चढ़ा दिया है। बिना शक इसकी ये हरकत जाति के साथ-साथ राजनीतिक है। जिसकी सत्ता के दम पर यह इंसान पर पेशाब कर रहा था।
अश्विनी सोनी اشونی سونی
@Ramraajya
MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के NSA लगाने के आदेश के बाद आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला ने पीड़ित युवक पर दवाब देकर स्टांप पेपर पर लिखवा दिया कि वह विडियो फर्जी हैं।
गजब की ड्रामेबाजी चल रही है।
Piyush Babele||पीयूष बबेले
@BabelePiyush
सीधी मूत्र कांड का मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक केदार शुक्ला के साथ
#WATCH आरोपी(प्रवेश शुक्ला) को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी: एक शख्स द्वारा दूसरे शख्स पर पेशाब करने के वायरल वीडियो पर अंजू लता पटले, ASP सीधी, मध्य प्रदेश pic.twitter.com/N91F5qGwl1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
Dilip Mandal
@Profdilipmandal
प्रिय
@ChouhanShivraj
जी
सीधी पेशाब कांड में 4 कार्रवाई ज़रूरी है।
1. पीड़ित को सरकारी सुरक्षा और शहर में उसके लिए एक सरकारी आवास। उसका मनोवैज्ञानिक उपचार क्योंकि सदमा गहरा है।
2. पीड़ित को सरकारी नौकरी और ₹50 लाख मुआवज़ा
3. अपराधी को लंबे समय तक जेल में रखने का बंदोबस्त। प्रशासनिक लापरवाही हुई है तो अधिकारी की बर्ख़ास्तगी।
4 आपको चाहिए कि आप जाकर पीड़ित को गले लगाएँ। आश्वस्त करें कि शासन उसके साथ हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ‘राहुल’ ने सीधी जिले में बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक के साथ की गई घटना की निंदा की और त्वरित कार्यवाही करने की मांग की। pic.twitter.com/LFkPQhsihA
— MP Congress (@INCMP) July 4, 2023
#WATCH उसने मानवता को कलंकित किया है। ऐसे अपराध के लिए कठोरतम सजा, कठोरतम शब्द भी कम है। मैंने निर्देश दिए हैं कि कठोरतम सजा दी जाए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ऐसी कार्रवाई जो उदाहरण बने…अपराधी को कोई जाति नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता और ना कोई पार्टी होती है अपराधी केवल… pic.twitter.com/TnBrKPaNbC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
Sujata
@Sujata1978
मनुस्मृति में लिखा है कि जिस अंग से शूद्र ब्राह्मण पर वार करे वह अंग भंग कर दे राजा. थूके तो जीभ और मूते तो लिंग कटवा दे. ब्राह्मण किसी दलित, आदिवासी के साथ ऐसा कर सकता है.
प्रवेश शुक्ला जैसे लोग मनुस्मृति के पन्नों का उत्पाद हैं. इनके लिए क़ानून को बेहद सख़्त कदम उठाने चाहिए.