विशेष

ये देश और संविधान बचाने का चुनाव है, कोई भी हेराफेरी तथा बेईमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी!

Dr C P Rai
@cprai
काग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने हर तरह से तैयारी कर लिया है । काउंटिंग के स्थान से लेकर प्रदेश और देश की राजधानी तक सब सबसे जुड़े रहेंगे। हर स्तर पर वार रूम ,लीगल दस्ता और हल्ला बोल तथा आंदोलन और घेराव का दस्ता हर वक्त पूरी तरह तैयार रहेगा।
ये देश और संविधान बचाने का चुनाव है इसलिए कोई भी हेराफेरी तथा बेईमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी । ये चुनाव जनता ने खुद लड़ा है इसलिए जनता हर स्तर पर खड़ी मिलेगी ।
कुछ भी गलत करने की इच्छा रखने वाले इसबार खबरदार रहे और संविधान तथा कानून के दायरे में ईमानदारी से काम करे ।
ये जनता का आदेश है ।

ravish kumar
@ravishndtv
चुनाव में भविष्यवाणियों ग़लत हो जाए तो दिल पर नहीं लेते। एक्ज़िट पोल वाले कहाँ दिल पर लेते हैं। वो अगले चुनाव में फिर आ जाते हैं। बस यह कहने से बचना चाहिए कि कौन जीतेगा या हारेगा। सीट नंबर बताना या सीट बताना निजी चर्चाओं तक ठीक है। इसलिए अकाउंट क्यों डिलिट करना। मौन ज़रूर रखिए। यह हमारा काम नहीं है कि सीट बताते चलें। मैं भी कभी उत्साह में बोल दिया करता था लेकिन कई साल से इससे दूर हूँ । शांति है।