ravish kumar
@ravishndtv
गांधीनगर का एक मतदान केंद्र है। विक्रम नगर के मतदान केंद्र के बाहर भगवान राम के कट आउट लगे हैं । किस नियम के तहत ऐसा किया जा सकता है ? क्या कोई नियम बचा है ? कोई आयोग बचा है? आयुक्त कहाँ हैं? अगर यही हालत है तो नतीजे पर कौन यक़ीन करेगा? ऐसे चुनाव जीतने से तो अच्छा है कि मतदान का अभ्यास बंद कर नतीजा आज ही जारी कर दिया जाए।
आज़ादी के बाद पहली बार देश में देखा जा रहा है कि लोकतंत्र ख़तरे में है, हर देशवासी को यह आभास हो रहा है कि संविधान बदलने का कुचक्र तैयार किया जा रहा है।
मेरा इंदौर के परिवारजनों से अनुरोध है कि हम सभी मिलकर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लें।
📍इंदौर pic.twitter.com/3S3gQeHFKr
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 7, 2024