शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केंद्र सरकार गद्दारी को प्रोत्साहित कर रही है.
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “आजकल इस देश में आपकी पूरी राजनीति गद्दारी के ऊपर ही खड़ी है. हमारे प्राइम मिनिस्टर, गृह मंत्री और केंद्र की सरकार गद्दारी को प्रोत्साहित कर रही है.”
“महाराष्ट्र में आज के ही दिन हमारे 40 विधायक जो शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर चुनकर आए थे और सालों से पार्टी में थे और मंत्री पद पर थे. उद्धव ठाकरे के बीमार पड़ने के बाद पार्टी छोड़कर चले गए और उनके पीछे हमारा प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय और पैसा ही पैसा था.”
#WATCH | Our PM, Home Minister and Central Government are promoting traitorship. On this day 40 of our MLAs left the party. It should be declared as 'International Traitor Day'. PM is going to the USA, so he should tell United Nations about it and announce 'International Traitor… pic.twitter.com/dNLITtqm3M
— ANI (@ANI) June 20, 2023