देश

“ये ग़द्दारी और बेईमानी है…संजय राउत ने कहा-प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केंद्र सरकार गद्दारी को प्रोत्साहित कर रही है!


शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केंद्र सरकार गद्दारी को प्रोत्साहित कर रही है.

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “आजकल इस देश में आपकी पूरी राजनीति गद्दारी के ऊपर ही खड़ी है. हमारे प्राइम मिनिस्टर, गृह मंत्री और केंद्र की सरकार गद्दारी को प्रोत्साहित कर रही है.”

“महाराष्ट्र में आज के ही दिन हमारे 40 विधायक जो शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर चुनकर आए थे और सालों से पार्टी में थे और मंत्री पद पर थे. उद्धव ठाकरे के बीमार पड़ने के बाद पार्टी छोड़कर चले गए और उनके पीछे हमारा प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय और पैसा ही पैसा था.”

“ये गद्दारी और बेईमानी है. छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि पर बीज प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने बोए. हमने कहा है कि आज के दिन को वर्ल्ड ट्रेटर डे घोषित कर दीजिए, ये पूरे विश्व में होता है.”

“प्रधानमंत्री अब अमेरिका जा रहे हैं तो मैं उनको कहूंगा कि जैसे योगा डे के लिए आपने वहां काम किया है तो वैसे वर्ल्ड ट्रेटर डे को घोषित कर दीजिए. यूएन में जाकर बोलिए कि हमारे देश में कैसी-कैसी गद्दारी चल रही है.”

एक साल पहले शिवसेना के विधायकों के एक धड़े ने जाकर एकनाथ शिंदे को समर्थन दे दिया था जिसके बाद उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी.

वहीं, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि उद्धव ठाकरे को सत्ता से निकालने का काम उनके ही समर्थकों और महाराष्ट्र की जनता ने किया.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘उद्धव ठाकरे कोरोना के डर से घर से बाहर नहीं निकलते थे और जनता को भूल गए थे.’