मनोरंजन

ये अरशद वारसी की सबसे बेहतरीन फ़िल्मों में से एक है!

Shailesh Rajan ·
============
अरशद वारसी को यूँ तो हम सब एक बेहद मंझे हुए हास्य अभिनेता के रूप में जानते हैं पर जो फ़िल्म उनके करियर की सबसे अच्छी और प्रभावशाली फिल्मों में से एक मानी जाती है, उसमें उन्होंने एक गंभीर किरदार बेहद संजीदगी और पूरी ईमानदारी से निभाया है। इस फ़िल्म का नाम ‘जॉली एलएलबी’ था जो 2013 में आई थी। इस फ़िल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया था।

‘जॉली एलएलबी’ एक कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित फिल्म है जिसमें एडवोकेट जगदीश त्यागी उर्फ जॉली (अरशद वारसी) एक पी कर गाड़ी चलाने और नशे में धुत हो कर छः गरीब मजदूरों पर गाड़ी चढ़ा देने के मामले में एक अमीर आदमी के बिगड़ैल बेटे के खिलाफ निचली अदालत में एक जनहित याचिका दायर करता है। उस अमीर आदमी के लड़के की तरफ से मुकदमा लड़ने में लिए शहर के सबसे बड़े आपराधिक मामलों के वकील तेजिंदर राजपाल (बोमन ईरानी) तैयार हो जाते हैं। पूरी फिल्म जॉली के इस मामले में उस लड़के को सज़ा दिलवाने की हर संभव कोशिश करने और राजपाल के उसे बचाने की कोशिश करने के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है। ये फ़िल्म हमारी न्याय व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार के साथ-साथ इस पूरी प्रणाली में काम करने वाले विभिन्न प्रकार के लोगों की मजबूरियों और बेबसी को भी खूबसूरती और बेहद कुशलता से दिखाती है।


फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में अरशद वारसी, बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला और अमृता राव आदि शामिल हैं। फ़िल्म में कोर्ट रूम ड्रामा है तो फ़िल्म का एक-एक संवाद बेहद सधा हुआ और सटीक होना ही था। जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि ये अरशद वारसी की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। बोमन ईरानी भी अपने अभिनय से काफी प्रभावित करते हैं। इन दोनों के बावजूद इस फ़िल्म की सबसे बड़ी यूएसपी जस्टिस सुंदर लाल त्रिपाठी का अभिनय करने वाले सौरभ शुक्ला हैं जिन्होंने कई सालों बाद फिर से इसी फिल्म के जरिये बॉलीवुड में अपने कदम फिर से रखे थे और एक बार फिर से उन्होंने इस फ़िल्म से अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया। फ़िल्म में अमृता राव के लिए ज्यादा कुछ करने और अभिनय के रंग दिखाने का ज्यादा मौका ही नहीं था।

कोर्ट रूम ड्रामा पसंद करने वालों को ये फ़िल्म ज़रूर एक बार देखनी चाहिए। इस फ़िल्म की IMDB Rating 7.5 है औऱये फ़िल्म Amazon Prime Video पर उपलब्ध है।