यूसुफ़ पठान और इरफ़ान पठान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.जिसमें दोनों भाई गले मिलते नज़र हुए नजर आ रहे हैं.यह तस्वीर आईपीएल के एक प्रैक्टिस के दौरान की है.इंडियन प्रीमियर लीग के लिए हैदराबाद से खेल रहे यूसुफ़ पठान ने अपनी प्रैक्टिस उस वक़्त छोड़ दी जब उन्होंने मैदान में अपने छोटे भाई इरफ़ान पठान को देखा.भाई को देखते ही उन्होंने गले से लगा लिया.इसके दोनों भाई की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.और लोग दोनों भाई की यह फोटो देख कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
आप को बता दें कि इस आईपीएल में इरफ़ान पठान ने अपने बड़े भाई यूसुफ़ पठान को एक चैलेंज दिया है.इरफ़ान पठान ने अपने भाई से कहा है कि वह इस आईपीएल में सबसे तेज़ अर्द्धशतक मरकर दिखाएँ.गौरतलब है कि पंजाब के ओपनर के एल राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक लगाया था.जिसके बाद इरफ़ान पठान ने अपने बड़े भाई यूसुफ़ पठान को चैलेंज दिया है कि वह 13 गेंदों में अर्द्धशतक लगा कर दिखाएँ।
आप को बता दें कि अक्सर दोनों भाई साथ साथ नज़र आते रहते हैं.बचपन से दोनों भाइयों ने एक साथ मैच खेला और सीखा है.एक मध्य परिवार में परवरिश पाए यूसुफ़ पठान व इरफ़ान पठान आज भी एक साथ मिलजुल कर रहते हैं.यूसुफ़ पठान आईपीएल के इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.जिनके नाम 3 हजार से ज्यादा रन बनाने और 30 से ज्यादा विकट लेने का रिकार्ड दर्ज है।
यूसुफ़ पठान आईपीएल के उन खिलाड़ियों में से भी हैं जिन्होंने आईपीएल के सभी सीजन खेले हैं हैं.यूसुफ़ पठान आईपीएल के सभी सीजन में महंगे दामों में खेले हैं.यूसुफ़ पठान के नीलामी आईपीएल 11 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 1.90 करोड़ में हुई है।