दुनिया

यूरोप का भविष्य फ़िलिस्तीन में तय होगा, नेतेनयाहू को नई रुसवाइयों व अपमानों का सामना : रिपोर्ट

ज़ायोनी साइट “Ynet” ने एलान किया है कि इस्राईल के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतेनयाहू को नई रुसवाइयों व अपमानों का सामना है जो फ़ाइज़र वैक्सीन से संबंधित हैं।

अमेरिका और ब्रिटेन का यमन पर हमला, अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में फ़ाइज़र वैक्सीन का मामला, ज़ायोनियों का इस बात से भयभीत होना कि कहीं उन्हें राष्ट्रसंघ की ब्लैक सूची में क़रार न दे दिया जाये, इस्लामी देशों में यूरोपीय संघ का विश्वास व एतबार ख़त्म हो जाने के संबंध में फ्रांसीसी पत्रिका की चेतावनी और ग़ज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईल के हमलों का जारी रहना पिछले घंटों में पश्चिम एशिया की ख़बरें हैं।

अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा दोबारा यमन पर हमला

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका और ब्रिटेन के युद्धक विमानों ने मंगलवार की रात को और इस्राईल के समर्थन में दोबारा यमन पर बमबारी की। सूत्रों की घोषणा के अनुसार यमन के पश्चिम में स्थित अलहुदैदा प्रांत के “अलजब्बाना” क्षेत्र को लक्ष्य बनाया गया।

इस्राईल ने जब से ग़ज्ज़ा पर हमला आरंभ किया है तब से यमन ने इस्राईल के समर्थकों के खिलाफ़ समुद्री प्रतिबंध लगा दिया है।

नेतेनयाहू की नई रुसवाई, फ़ाइज़र वैक्सीन का मामला क्या है?

“Ynet” ने कल मंगलवार को एलान किया है कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में जांच संगठनों की रिपोर्टें इस बात की सूचक हैं कि इस्राईल के प्रधानमंत्री, मंत्रिमंडल की अनुमति लिये बिना अमेरिकी कंपनी फ़ाइज़र को अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में अपनी वैक्सीन वितरीत करने की अनुमति दे दी।

तेलअवीव भागदौड़ में लग गया है/ राष्ट्रसंघ की ब्लैक लिस्ट में शामिल होने से भयभीत

समाचार एजेन्सी मेहर की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रसंघ की ब्लैक लिस्ट में शामिल होने के भय की सुगबुगाहट के अधिक हो जाने के बाद ज़ायोनी सूत्रों ने इस बात की सूचना दी है कि जायोनी सरकार में इस बात को लेकर काफी प्रयास आरंभ हो गये हैं कि फिलिस्तीनी बच्चों की हत्या करने के कारण कहीं उसे राष्ट्रसंघ के प्रतिबंधों का सामना न करना पड़े।

ग़ज्ज़ा पट्टी में फ़िलिस्तीनी सरकार के संचार माध्यमों की घोषणा के अनुसार ग़ज्ज़ा पट्टी पर इस्राईल के नये सिरे से हमलों के आरंभ से यानी 7 अक्तूबर 2023 से अब तक 15000 हज़ार से अधिक बच्चे शहीद हो चुके हैं।

फ्रांसीसी पत्रिकाः यूरोप का भविष्य फ़िलिस्तीन में तय होगा

फ्रांसीसी पत्रिका Le Nouvel Observateur ने अपनी रिपोर्ट में कहा व लिखा है कि अगर यूरोपीय संघ उत्पन्न हुई खाई को पाट न सका और ग़ज़्ज़ा पट्टी में युद्धविराम कराने और हिंसा को समाप्त कराने में जायोनी सरकार पर दबाव नहीं डाल सका तो बहुत से इस्लामी देशों और इसी प्रकार विश्व के दक्षिणी देशों में उसका एतबार व भरोसा ख़त्म हो जायेगा।

फ्रांसीसी पत्रिका Le Nouvel Observateur ने बल देकर कहा कि यूरोप का भविष्य फ़िलिस्तीन में तय होगा और लिखा कि इस कमज़ोर, अलग- थलग और युद्धरत देशों द्वारा घेराव किये गये यूरोप का भविष्य अंधकारमय हो सकता है।

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमले जारी

ग़ज़्ज़ा पट्टी में मंगलवार की रात को फ़िलिस्तीनी सरकार के मिडिया कार्यालय ने एलान किया है कि इस्राईल की अतिग्रहकारी सेना ने गत 48 घंटों के दौरान रफ़ह नगर के पश्चिम में फिलिस्तीन में बेघर होने वालों के कैंपों पर बमबारी जिसमें बेघर होने वाले 72 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गये।

सैयद हसन नस्रुल्लाहः इस्राईल नाज़ियों से बदतर है

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने गत रात्रि ग़ज़्ज़ा में अतिग्रहणकारी इस्राईल के अपराधों की ओर संकेत किया और कहा कि रफ़ह में जनसंहार दुश्मन की हैवानियत, नामर्दी और विश्वासघात का सूचक है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि हमें ऐसे दुश्मन का सामना व मुक़ाबला है जो किसी मूल्य और नैतिकता में विश्वास नहीं रखता है और वह नाज़ियों से भी बदतर है।