दुनिया

यूरोप और अमेरिका के बीच दराह में वृद्धि : सूडान में होने वाली लड़ाई में वृद्धि हो गयी!

दक्षिण अफ़ीक़ा, मलेशिया और कोलंबिया के नेताओं ने एक पत्रिका के संयुक्त लेख में एलान किया है कि वे इस्राईल के लिए हथियार ले जाने वाले जहाज़ों की बंदरगाहों पर उपस्थिति को रोकेंगे।

ईरान की सिपाहे पासदारान की नौसेना का शक्तिशाली व साहसी क़दम, सूडान में होने वाली लड़ाई में वृद्धि, दक्षिण अफ्रीक़ा, मलेशिया और कोलंबिया द्वारा अपनी बंदरगाहों पर इस्राईल के लिए हथियारों से लदों जहाज़ों की उपस्थिति का विरोध और ट्रम्प और ज़ेलेंस्की के बीच वार्ता के बाद यूरोप और अमेरिका के बीच मतभेद व दूरी में वृद्धि, ईरान और विश्व की महत्वपूर्ण ख़बरें हैं जिनका हम यहां पर उल्लेख कर रहे हैं।

कमांडर तंगसीरीः अमेरिका को अच्छे तमाचे लगाये

ईरान की इस्लामी क्रांति फ़ोर्स सिपाहे पासदारान (आईआरजीसी) के कमांडर ने कहा है कि यह सेना ना᳴लेज बेस्ड और अपनी घरेलू क्षमताओं और विशेषज्ञों पर भरोसा करके ताक़त के उस चरण पर पहुंच गयी है कि वह हर प्रकार की धमकी का करारा और मुंहतोड़ जवाब देगी।

सिपाहे पासदारान की नौसेना के कमांडर सरदार अलीरज़ा तंगसीरी ने शनिवार की रात को क्षेत्र की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने में सिपाहे पासदारान की भूमिका के बारे में बल देकर कहा कि आज हम किसी भी विदेशी ताक़त पर निर्भर नहीं हैं और नालेज बेस्ड के आधार पर सिपाहे पासदारान साहसी और गौरवपूर्ण क़दम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने हालिया वर्षों के दौरान अमेरिका और उसके घटकों को अच्छे तमाचे लगाये हैं। इसी प्रकार उन्होंने ईरानी जलक्षेत्र में ब्रिटेन के 10 नौसैनिकों की गिरफ़्तारी और ईरानी आ᳴यल टैंकर की वापसी को ईरानी राष्ट्र के लिए शक्ति व गर्व का कारण बताया।

दक्षिण अफ़ीक़ा, मलेशिया और कोलंबिया के नेताओं ने एक पत्रिका के संयुक्त लेख में एलान किया है कि इस्राईल के लिए हथियार ले जाने वाले जहाज़ों की अपनी बंदरगाहों पर उपस्थिति को रोकेंगे।

दक्षिण अफ़्रीक़ा के राष्ट्रपति Cyril Ramaphosa, मलेशिया के प्रधानमंत्री अन्वर इब्राहीम और कोलंबिया के राष्ट्रपति Gustavo Petro ने फ़ा᳴रेन पा᳴लिसी पत्रिका के लेख में अंतरराष्ट्रीय क़नूनों के उल्लंघन में ज़ायोनी सरकार को प्राप्त सुरक्षा की समाप्ति की मांग की है।

अमेरिका ने इस्राईल को चार अरब डा᳴लर का हथियार बेचने पर सहमति जताई

अमेरिकी विदेशमंत्री मार्को रोबियो ने एलान किया है कि इस्राईल को चार अरब डा᳴लर मूल्य के सैनिक हथियार बेचने के समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। जब से ट्रम्प सरकार सत्ता में आयी है तब से अमेरिका ने इस्राईल को 12 अरब डा᳴लर मूल्य के समझौते पर सहमति जताई है।

ट्रम्प और ज़ेलेंस्की की वार्ता के बाद यूरोप और अमेरिका के बीच दराह में वृद्धि

रविवार को लगभग 15 यूरोपीय नेता लंदन में एक बैठक करने वाले हैं। आशा है कि इस बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक का लक्ष्य यूक्रेन के संबंध में अपने कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना है।

यूरोपीय संघ की डिप्लोमैसी के प्रमुख ने इससे पहले एलान किया था कि नये विश्व को नये नेता की ज़रूरत है

न्यूज़ एजेन्सी फ्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति विलोदोमीर ज़ेलेंस्की की तनावपूर्ण वार्ता के बाद अधिकांश यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन का समर्थन किया है और यह वह चीज़ है जो यूरोप और अमेरिका के बीच दराड़ में वृद्धि की सूचक है।

सूडान में होने वाली लड़ाई में वृद्धि हो गयी

स्थानीय सूत्रों ने रिपोर्ट दी है कि सूडानी सेना ने ख़ारतूम में राष्ट्रपति भवन के आसपास लड़ाई में वृद्धि हो जाने के बाद तोपख़ानों से रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स के ठिकानों को लक्ष्य बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *