उत्तर प्रदेश राज्य

यूपी के शामली में अज़ान देने पर युवक उमर कुरैशी गिरफ़्तार : वीडियो

Ashraf Hussain
@AshrafFem
अज़ान देने पर युवक गिरफ्तार,

यूपी के शामली में 250 साल पुरानी जर्ज़र हो चुकी मस्जिद के सामने अज़ान देने के मामले में उमर कुरैशी नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है,

दरअसल, शामली जिले के गांव अहाता गौसगढ में 4 बीघा जमीन में एक मस्जिद नुमा जर्जर इमारत मौजूद है.

कुछ लोग सैंकड़ों वर्ष पुरानी इस इमारत के मस्जिद होने का दावा करते हैं तो कई लोग इसे मनहार राजाओं के दुर्ग का हिस्सा बताते हैं.

बीते शुक्रवार को जलालाबाद कस्बे के रहने वाले उमर कुरैशी नाम के युवक ने इस स्थल पर पहुंचकर नमाज अदा की और मौके पर एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में रोष फैल गया, जिसके बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीरज कुमार द्वारा थानाभवन थाने पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी.

थानाध्यक्ष थानाभवन नेत्रपाल सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनधि की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(2) व आईटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक मौके पर मौजूद संरचना आंशिक रूप से खंडहर हो चुकी है, जिसे कुछ लोग मनहार राजाओं से जोड़ते हैं तो कई लोग इसके मस्जिद होने का दावा करते हैं.