उत्तर प्रदेश राज्य

यूपी के प्रतापगढ़ ज़िले में पेड से लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव!

डेरवा, यूपी के प्रतापगढ़ जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी जोड़े ने बाग में पेड़ पर फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और उनका घर आस-पड़ोस में है। परिजनों के अनुसार, दोनों बीती रात से गायब थे, जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी। वहीं प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर मौके पर पुलिस के आलाधिकारी और विश्वनाथगंज और रानीगंज के विधायक भी पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, बलापुर जेठवारा में मंगलवार सुबह युवक-युवती का शव संदिग्ध दशा में बाग में पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुदकुशी की पुष्टि हुई है। दोनों में प्रेम प्रसंग की बात भी चर्चा में है।

प्रयागराज से दो दिन पहले घर आया था शिवम
बलापुर गांव के निवासी जवाहर लाल पटेल का 24 वर्षीय पुत्र शिवम पटेल प्रयागराज में रहकर बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। दो दिन पूर्व वह घर आया था। वह सोमवार शाम को कुछ लोगों का फोन आने पर घर से निकल गया था। इसके बाद रात में उसकी तलाश निकले परिजन थाने भी गए थे।

सुबह लोगों ने पेड़ पर लटके देखे शव
मंगलवार सुबह गांव के कुछ लोग खेतों की ओर गए तो करीब डेढ़ सौ मीटर दूर बाग में पेड़ की डाल से फंदे के सहारे दो शव लटके देखे। सूचना मिलने पर गांव के लोग भी पहुंच गए। मौके पर कुछ ही देर में पड़ोसी विजय पटेल पहुंचे व उन्होंने बताया कि उनकी 20 साल की बेटी कल्पना भी रात से गायब है। उसे बहुत खोजा व पुलिस को सूचना भी दी। इसके बाद पुलिस के आने पर पेड़ से शवों को उतारा गया तो मरने वाले शिवम व कल्पना निकले।

किसी भी पक्ष ने नहीं दी तहरीर
दाेनों के परिजन अपने बच्चों की पहचान करके बिलखने लगे। दो मौत की जानकारी होने पर डीएम डा. नितिन बंसल, एसपी सतपाल अंतिल, एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्रा भी पहुंचे। एसपी ने दोनों के परिवार वालों से बात करके जानकारी ली। एसओ अभिषेक सिरोही ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। देर शाम तक किसी तरफ से तहरीर नहीं दी गई थी। सतर्कता के मद्देनजर गांव में पीएसी लगा दी गई है।

विधायकों ने परिजनों को बंधाया ढांढस
रानीगंज विधायक डा. आरके वर्मा और विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल ने भी गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों से घटना की जानकारी ली। उनकाे ढांढस बंधाया। एसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि युवक-युवती की मौत फंदा लगाने से हुई है। जांच की जा रही है। तथ्याें व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।