देश

यूपी की बीजेपी सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार ने रामलला को किडनैप कर रखा है : संजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि ऐसा लग रहा है जैसे यूपी की बीजेपी सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार ने रामलला को किडनैप कर रखा है.

राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का आमंत्रण ना मिलने पर संजय राउत ने कहा, “यूपी में बीजेपी की सरकार है और केंद्र में बीजेपी की सरकार है. ऐसा लगता है कि उन्होंने भगवान श्रीराम को किडनैप कर रखा है. हम क्या उनके बुलावे का इंतज़ार कर रहे हैं?”

“जब बीजेपी का कार्यक्रम ख़त्म हो जाएगा तो हम रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे. बीजेपी कौन होती है राम लला का बुलावा देने वाली. भगवान खुद अपने भक्तों को बुलाता है और भक्त उनके दरबार में खुद पहुंच जाते हैं.”

बीते दिन शिवसेना (यूबीटी) ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उसे बुलाया नहीं गया है.

शरद पवार ने भी बुधवार को कहा कि उन्हें भी आमंत्रित नहीं किया गया है.

इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.