दुनिया

यूक्रेन वासियों की ही तरह फ़िलिस्तीनियों का भी समर्थन किया जाए : दक्षिणी अफ्रीका की विदेशंत्री

दक्षिणी अफ्रीका की विदेशंत्री ने अमरीका से कहा है कि फ़िलिस्तीनियों का भी यूक्रेनवासियों की ही तरह समर्थन किया जाए।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार नलेदी पंडोर ने अपने अमरीकी समकक्ष एंटनी बल्किंन से मांग की है कि फ़िलिस्तीनियों के जीवन को भी महत्व दिया जाए।

उन्होंने सोमवार की रात अमरीकी विदेशमंत्री के साथ भेंट में विभिन्न मुद्दों पर अमरीका के दोहरे मापदंड की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हम लोग यूक्रेन के लोगों को लेकर बहुत चिंतित हैं उसी प्रकार से हमें फ़िलिस्तीनियों के संबन्ध में भी चिन्तित होना चाहिए।

अमरीकी विदेशमंत्री के साथ अपनी भेंटवार्ता से पहले दक्षिणी अफ्रीका की विदेशमंत्री ने फ़िलिस्तीन के राजदूत के साथ भेंट में फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध इस्राईलियों के अत्याचारों की निंदा करते हुए उसे अपारथाइड जैसा बताया था। उन्होंने सात अगस्त को एक बयान जारी करके फ़िलिस्तीनियों पर किये जाने वाले अत्याचारों को अमानवीय बताया था।

नलेदी पंडोर ने कहा था कि पिछले एक दशक से हम ग़ज़्ज़ा के परिवेष्टन और उसके विरुद्ध उन कार्यवाहियों के साक्षी हैं जो अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के विरुद्ध हैं।