दुनिया

यूक्रेन युद्ध को वार्ता के ज़रिए समाप्त करने की कोशिश : ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात के बाद अफ़्रीकी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल रूस पहुंचा!

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में अफ़्रीकी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया है.

अफ़्रीकी नेताओं ने यूक्रेन युद्ध को वार्ता के ज़रिए समाप्त करने की अपील की है. दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामाफोसा और उनके सहयोगियों के साथ मुलाक़ात के समय राष्ट्रपति पुतिन मुस्कुरा रहे थे.

अफ़्रीकी नेताओं का कहना है कि वो यूक्रेन युद्ध में दोनों पक्षों को ध्यानपूर्वक सुनना चाहते हैं.

रूस पहुंचने से पहले नेताओं का ये प्रतिनिधिमंडल कुछ समय के लिए यूक्रेन की राजधानी कीएव में ठहरा और राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात की.

इस दौरान ज़ेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को ‘आतंकवादी’ कहा और उनकी आलोचना की.

ज़ेलेंस्की ने कहा कि जब तक रूस यूक्रेन पर क़ब्ज़ा जारी रखेगा, कोई बात नहीं होगी.

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की वजह से यूक्रेन से अनाज का निर्यात प्रभावित हुआ है और रूस से तेल के निर्यात पर भी असर पड़ा है. इसकी वजह से अफ़्रीका के कई देशों पर असर पड़ा है और वो अनाज और तेल की कमी का सामना कर रहे हैं.

हाल के दिनों में यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष और तेज़ हुआ है. यूक्रेन ने रूस पर जवाबी हमला शूरू कर दिया है और रूस के क़ब्ज़े वाले अपने इलाक़ों को छुड़ाने का प्रयास कर रहा है.

कुछ दिन पहले ही यूक्रेन में एक अहम बांध को विस्फोट से उड़ा दिया गया था. रूस और यूक्रेन दोनों ने ही एक दूसरे को इसके लिए ज़िम्मेदार बताया था. अफ़्रीकी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से पहले तुर्की, चीन और कई अन्य देशों के राजनेता दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराने का प्रयास कर चुके हैं.