देश

यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करने के लिए सभी देशों से बातचीत कर रहे हैं : चीन

बीजिंग, एक मार्च (भाषा) दिल्ली में बृहस्पतिवार को जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक के मद्देनजर चीन ने बुधवार को कहा कि वह यूक्रेन संघर्ष खत्म करने के वास्ते शांति वार्ता के लिए सभी देशों से ‘‘बातचीत’’ कर रहा है और उसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तनाव कम करने में ‘‘रचनात्मक भूमिका’’ निभाने का आह्वान किया।.

दिल्ली में जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में आम सहमति बनाने के भारत के प्रयासों के बारे में पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, ‘हम सभी पक्षों से बातचीत कर रहे हैं और शांति के लिए वार्ता को सक्रियता से बढ़ावा दे रहे हैं।