दुनिया

यूक्रेन के क्लस्टर बम के हमले में एक रस्सी पत्रकार की मौत, कई घायल : रूस ने कहा पत्रकार की हत्या के लिए अमरीका ज़िम्मेदार!

रूस ने कहा है कि यूक्रेन ने क्लस्टर बमों से हमले किए हैं जिसके नतीजे में एक रूसी पत्रकार की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पत्रकार को यूक्रेन के दक्षिण पूर्वी इलाक़े ज़पोरज़िया में यूक्रेनी सेना के हमले के हमले का निशाना बनने के बाद घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया मगर पत्रकार को बचाया न जा सका।

पत्रकार रोसतेस्लियो ज़ोरावलियो सरकारी न्यूज़ एजेंसी आरआईए के लिए काम करते थे।

यूक्रेन को इसी महीने अमरीका से क्लस्टर बम मिले थे मगर यूक्रेन ने कहा था कि यह बम केवल दुश्मन सैनिकों की तवज्जो हटाने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।

दुनिया के बहुत से देशों ने क्लस्टर बमों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा रखी है जिससे नोकदार कीलें बरसती हैं और आम नागरिकों की जानों के लिए ख़तरा पैदा हो जाता है। इसका बड़ा ख़तरा यह है कि कुछ क्लस्टर बम फ़ौरन नहीं बल्कि बाद में फटते हैं।

रूसी संसद ड्यूमा के ऊपरी सदन के डिप्टी स्पीकर कोनस्टेनटीन कोसाशीवो ने कहा कि क्लस्टर बमों का इस्तेमाल ग़ैर इंसानी अमल है और इसकी ज़िम्मेदारी अमरीका और यूक्रेन दोनों पर है।

संयुक्त राष्ट्र संघ में रूस के उप स्थायी प्रतिनिधि दिमित्री पोलेन्स्की ने कहा कि मैं हैरान हूं कि अमरीकी जनता की राय इस बारे में क्या है कि उनके देश ने भ्रष्ट कीएफ़ सरकार को बचाने की नाकाम कोशिश में सारी नैतिक हदें पार कर ली और रेड लाइनों को नज़र अंदाज़ कर दिया।

रूस पर भी आरोप लग रहे हैं कि उसने इस जंग में क्लस्टर बमों का इस्तेमाल किया है।