दुनिया

यूक्रेन की सेना पूर्वी शहर अवदीव्का से पीछे हटने पर मजबूर हुई

यूक्रेन की सेना के एक प्रवक्ता का कहना है कि पूर्वी शहर अवदीव्का के कुछ इलाक़ों से यूक्रेनी सैनिकों को हटाया जा रहा है.

सेना के प्रवक्ता का कहना है कि सैनिकों को ऐसी जगहों पर पहुंचाया जा रहा है जहां वो और बेहतर स्थिति में हों.

सेना के प्रवक्ता दिमित्रो लीखोवीय का कहना है कि अवदीव्का तक आपूर्ति पहुंचाना मुश्किल काम था और यूक्रेन यहां बैक-अप रूट का इस्तेमाल कर रहा है.

रूस की सेना ने हाल ही में मुख्य आपूर्ति मार्ग को काट दिया था और युद्ध में बर्बाद हो चुके अवदीव्का शहर के कई इलाक़ों में रूसी सैनिकों ने बढ़त हासिल की है.

यूक्रेन के एक सैनिक ने अवदीव्का के हालात को बेहद मुश्किल बताया है. यूक्रेन के कुछ सैनिकों ने इस इलाक़े में मौजूद बीबीसी संवाददाता को बताया है कि ये कभी भी रूस के क़ब्ज़े में आ सकता है.

सैनिकों का कहना है कि यहां यूक्रेनी सैनिकों के पास हथियारों और गोला बारूद की भारी कमी है.

यूक्रेन के एक तोपखाना अधिकारी ने बीबीसी से कहा कि उसके पास दो गोले हैं लेकिन वो पैदल सिपाहियों की मदद नहीं कर सकता क्योंकि इन्हें दागने के लिए ज़रूरी एक्सप्लोसिव चार्ज उसके पास नहीं है.