दुनिया

यूक्रेन अगर वार्ता फिर से शुरू करना चाहता है, तो उसे नई वास्तविकता को ध्यान में रखना होगा : रूस

रूसी विदेश मंत्रालय के एक सीनियर अफ़सर ने कहा है कि यूक्रेन को अगर वार्ता शुरू करनी है तो उसे रूस में शामिल किए गए चार इलाक़ों के विषय पर ध्यान दोना होगा।

रूसी अधिकारी अलेक्सी पोलिश्चोक ने शुक्रवार को बताया कि जब यूक्रेन ने वार्ता रोकी थी, उसके बाद से अब तक स्थिति काफ़ी हद तक बदल चुकी है और रूस में नए इलाक़ों का विलय हो चुका है।

पोलिश्चोक का कहना था कि यूक्रेन अगर वार्ता फिर से शुरू करना चाहता है, तो उसे इस नई वास्तविकता को ध्यान में रखना होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि मास्को कभी भी वार्ता से पीछे नहीं हटा है और न ही भविष्य में हटेगा।

हालांकि हाल ही में यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि रूस के साथ वार्ता फिर से शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण शर्त, रूसी सेना का यूक्रेन की सीमाओं से बाहर निकलना है। लेकिन मास्को का रुख़ इसके एकदम विपरीत है और वह विलय किए गए चार इलाक़ों से निकलना नहीं चाहता है।

इस बीच, रूस की मानवाधिकार कमिश्नर टाटियान मोस्कलकोवा ने कहा है कि मास्को और कीव भविष्य में अपने मानवाधिकार कमिश्नरों के बीच संपर्क की स्थापना में रूची रखते हैं।