कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय (यूसी) सैन डिएगो, यूएस के शोधकर्ताओं ने ब्लड प्रेशर मापने वाली सबसे सस्ती क्लिप तैयार की है। इस क्लिक को किसी भी स्मार्टफोन की फ्लैश लाइट पर लगाकर ब्लड प्रेशर को चेक किया जा सकता है। यह क्लिक एक स्मार्टफोन एप के साथ काम करती है। दावा है कि इस क्लिप को तैयार करने में वर्तमान में करीब 5.6 रुपये का खर्च आता है, हालांकि शोधकर्ताओं का दावा है कि इस खर्च को 70 पैसे तक लाया जा सकता है।
इस क्लिक की मदद से बहुत ही कम कीमत में वृद्ध, वयस्कों और गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचा सकता है। फिलहाल ब्लड प्रेशर चेक करने वाली डिवाइस की कीमत करीब 1,000 रुपये है। यूसी सैन डिएगो के पीएचडी छात्र यिनान जुआन ने कहा कि हमने ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग में आने वाले कीमत की बाधा को कम करने के लिए एक सस्ता समाधान बनाया है।
यूसी सैन डिएगो के एक प्रोफेसर और डिजिटल हेल्थ लैब के निदेशक व वरिष्ठ लेखक एडवर्ड वांग ने कहा, “कम लागत के कारण, ये क्लिप किसी को भी सौंपी जा सकती हैं। उनके लिए भी यह एक वरदान है जोनियमित रूप से क्लिनिक नहीं जा सकते।” वांग ने कहा कि इस क्लिप की मदद से बिना किसी अन्य डिवाइस की मदद से आप कहीं भी, कभी भी ब्लड प्रेशर की जांच कर सकते हैं।