न्यूज़ीलैंड और यूएई के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सिरीज़ के दूसरे मुकाबले में यूएई ने इतिहास रच दिया है. यूएई ने न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है.
यूएई दौरे पर पहुंची न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन बनाएं.
जवाब में यूएई ने सिर्फ 15.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
यूएई के कैप्टन मोहम्मद वसीम ने ओपनिंग करते हुए 29 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 55 रन बनाए, वहीं आसिफ खान ने 29 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए.
अगर न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी की बात करें तो मार्क चैपमैन ने 46 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन उनके बाद ज्यादातर बल्लेबाजों के हाथ निराशा लगी.
न्यूज़ीलैंड पर यूएई के गेंदबाजों ने दबाव बनाकर रखा. टीम के लिए अयान ख़ान ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट, मुहम्मद जवादुल्लाह ने 2 विकेट, अली नसीर, जहूर खान और मोहम्मद फराजुद्दीन ने एक-एक विकेट लेना का काम किया.
Third T20I:
UAE win toss, decide to bowl first.
Go BOYS!🇦🇪🇦🇪
New Zealand's second T20I top-scorer Mark Champman is full of praise of the UAE team that registered a historic seven-wicket win last night at the Dubai International Stadium.#UAEvNZ pic.twitter.com/bcPMqtxxtj
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) August 20, 2023
Our captain fantastic Muhammad Waseem is elated and rightly so!
🇦🇪🇦🇪 pic.twitter.com/tkMEDcuYIg— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) August 19, 2023