दुनिया

यह जंग सिर्फ़ इस्राईल की जंग नहीं अमरीका की जंग भी है : नेतनयाहू

ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू ने औपचारिक रूप से बयान दिया है कि ग़ज़ा की जंग केवल इस्राईल की जंग नहीं है बल्कि यह अमरीका की भी जंग समझी जाएगी।

नेतनयाहू ने अपने भाषण में जिस हेब्रू भाषा के मीडिया ने लाइव टेलीकास्ट किया कहा कि अमरीकी विदेश मंत्री से मुलाक़ात में मैं उनसे कह चुका हूं कि यह जंग अमरीका की भी है और हम दुष्टता की धुरी के ख़िलाफ़ यह लड़ाई लड़ रहे हैं।

ज़ायोनी प्रधानमंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि उत्तरी ग़ज़ा पट्टी को अपने कंट्रोल में लेने की ज़ायोनी सेना की कोशिश नाकाम रही। नेतनयाहू ने कहा कि उत्तरी ग़ज़ा पट्टी में जब तक लड़ाई चलती रहेगी फ़िलिस्तीनियों को वहां वापस जाने की अनुमति नहीं होगी।

ज़ायोनी प्रधानमंत्री ने अपना अपना घिसा पिटा दावा दोहराते हुए कहा कि फ़िलाडेल्फ़िया मार्ग हमास को हथियार पहुंचाने का असली मार्ग है, इसके पूरी तरह बंद कर देना चाहिए लेकिन अभी इस बारे में फ़ैसला नहीं किया गया है।

नेतनयाहू पर इस समय ज़ायोनी मीडिया बुरी तरह हमलावर है कि ग़ज़ा पट्टी में उन्हें सफलता नहीं मिल रही है बल्कि एक ही जगह पर अपने ही इर्द गिर्द घूम रहे हैं। नेतनयाहू ने दावा किया कि हम ज़रूरत जीतेंगे, हमें विजय से कोई रोक नहीं सकता।

नेतनयाहू का कहना था कि ज़ायोनी सेना के हाथों ग़ज़ा में जारी नरसंहार की निंदा नहीं करनी चाहिए क्योंकि और यह आलोचना मानव इतिहास में बहुत बड़ी गिरावट की निशानी है।