दुनिया

यमन के ख़िलाफ़ लाल सागर ऑपरेशन में शामिल नहीं होगा ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका की अपील ठुकराई!

RT Hindi

@RT_hindi_
फिलिस्तीनी मजदूरों की जगह काम करने के लिए भारत-श्रीलंका से श्रमिक ले जा रहा इजरायल

इजरायल निर्माण स्थलों पर फिलिस्तीनी मजदूरों की जगह काम करने के लिए भारत और श्रीलंका से हजारों श्रमिकों की तलाश में है। श्रीलंका के विदेश रोजगार मंत्रालय ने कहा कि लगभग 100 लोग पहले ही इजरायल के लिए रवाना हो चुके हैं और कुल मिलाकर कम से कम 10,000 लोगों की भर्ती की जाएगी। वहीं भारत से करीब एक लाख श्रमिकों की भर्ती करने की योजना है।

मंगलवार को 🇮🇳 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली समकक्ष नेतन्याहू के बीच भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई।

RT Hindi

@RT_hindi_
लाल सागर ऑपरेशन में शामिल नहीं होगा ऑस्ट्रेलिया, 🇺🇸 की अपील ठुकराई

ऑस्ट्रेलिया ने लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लेन की सुरक्षा में मदद के लिए अमेरिका की ओर से की गई अपील को मना कर दिया है। 🇦🇺 रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने कहा है कि देश का ध्यान इंडो-पैसिफिक पर है।

मार्ल्स ने गुरुवार को स्काई न्यूज से कहा, ऑस्ट्रेलिया मध्य पूर्व में ‘जहाज या विमान’ नहीं भेजेगा। अमेरिका ने हूती विद्रोहियों से व्यापारिक जहाजों को बचाने के लिए इसी हफ्ते ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्जियन की घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 39 देश अमेरिका के साथ हैं।

इस क्षेत्र में भारत के भी दो युद्धपोत मौजूद हैं, लेकिन अभी तक वह आधिकारिक तौर पर ‘गठबंधन’ में शामिल नहीं हुआ है।