दुनिया

यमनी सेना ने एक अमेरिकी बेड़े और तीन अमेरिकी जहाजों को अरब सागर और अदन की खाड़ी में निशाना बनाया

पार्सटुडे- यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि यमनी सेना ने एक अमेरिकी बेड़े और तीन अमेरिकी जहाज़ों को अरब सागर और अदन की खाड़ी में लक्ष्य बनाया है।

यमनी सेना के प्रवक्ता यहिया सरी ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि यमन की सशस्त्र सेना ने एक संयुक्त व अद्वितीय कार्यवाही अंजाम दी और उसके दौरान एक अमेरिकी बेड़े और अमेरिकी सेना के तीन युद्धपोतों को लक्ष्य बनाया।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार यमनी सेना ने अमेरिकी सेना के तीन जलपोतों Stena impeccable, Maersk Saratoga, Liberty Grace को लक्ष्य बनाया।

यमनी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इस देश की सेना ने 16 बैलेस्टिक व क्रूज़ मिसाइलों और एक ड्रोन से अरब सागर और अदन की खाड़ी में कार्यवाही की और ये चीज़ें सटीक अपने लक्ष्यों पर लगीं।

यहिया सरी ने बल देकर कहा कि यमनी सेना ने ये कार्यवाहियां फ़िलिस्तीन के मज़लूम लोगों के समर्थन और यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन के हमलों के जवाब में की गयीं और यमनी सेना क्षेत्र में ज़ायोनी दुश्मन और अमेरिका के ख़िलाफ़ा कार्यवाहियां जारी रखेगी।

इसी प्रकार यमन की सशस्त्र सेना ने एलान किया है कि ग़ज़ा पट्टी में दुश्मन के अपराधों के जवाब में वह अतिक्रमणकारी दुश्मन के ख़िलाफ़ अपने हमलों को यथावत जारी रखेगी और उसकी जवाबी कार्यवाहियां उसी समय बंद होंगी जब ज़ायोनी सरकार ग़ज़ा पट्टी में अपने अपराधों को बंद और ग़ज़ा पट्टी का परिवेष्टन समाप्त कर देगी।

ज़ायोनी सरकार के जहाज़ों को लाल सागर, बाबुल मंदब और भूमध्य सागर में मुक्ति दिलाने के लक्ष्य से अमेरिका और ब्रिटेन यमन पर हमले करते रहते हैं।

यमन की सशस्त्र सेना ने नवंबर 2023 से ग़ज़ा पट्टी में फ़िलिस्तीन के मज़लूम लोगों के समर्थन में मिसाइलों और ड्रोनों से ज़ायोनी ठिकानों और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की ओर जाने वाले व्यापारिक जहाज़ों को लक्ष्य बनाना आरंभ कर दिया है