दुनिया

म्यांमार सैन्य शासन को एक और बड़ी हार का सामना करना पड़ा, म्यावड्डी शहर पर विद्रोहियों ने क़ब्ज़ा कर लिया!#maynmaar

तीन साल पहले म्यांमार की सत्ता पर कब्ज़ा करने वाले सैन्य शासन को एक और बड़ी हार का सामना करना पड़ा है.

थाईलैंड से लगती म्यांमार की पूर्वी सीमा पर स्थित शहर म्यावड्डी की रक्षा के लिए तैनात सैकड़ों सैनिक अब सरेंडर करने को तैयार हो गए हैं.

ये सैनिक हफ़्तों से कैरेन विद्रोही और म्यांमार में तख़्तापलट विरोधी अन्य संगठनों से लड़ रहे थे.

म्यावड्डी का महत्व इस बात से लगाया जा सकता है कि थाईलैंड के साथ म्यांमार का अधिकांश स्थलीय व्यापार इसी शहर से होकर गुजरता है.

कैरेन नेशनल यूनियन ने शुक्रवार को एलान किया कि उसने म्यावड्डी से लगभग 10 किमी पश्चिम में थंगान्यिनौंग शहर में मौजूद सेना के एक बटालियन का सरेंडर करवा लिया है.

इस संगठन ने अपने उत्साहित लड़ाकों का एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में लड़ाके अपने कब्ज़े में लिए गए हथियारों का बड़ा जखीरा दिखा रहे थे.

इस सरेंडर के बाद कैरेन विद्रोही म्यावड्डी के भीतर तैनात एकमात्र बटालियन के सरेंडर के लिए उनसे बातचीत में जुट गए. बातचीत के बाद सेना की यह टुकड़ी सरेंडर के लिए तैयार हो गई.

म्यांमार के सैनिक शासन के लिए यह एक गंभीर झटका है.

पिछले कुछ महीनों के दौरान, चीन की सीमा के पास शान राज्य और बांग्लादेश की सीमा के पास रखाइन राज्य के बहुत बड़े इलाक़ों से भी सेना को खदेड़ दिया गया.