दुनिया

म्यांमार के सैनिकों ने राख़ीन प्रांत के एक गांव पर हमला करके 5 नागरिकों की हत्या कर दी, कई घायल

म्यांमार के सैनिकों ने राख़ीन प्रांत के एक गांव पर हमला करके 5 नागरिकों की हत्या कर दी।

ईलना समाचार एजेन्सी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि म्यांमार के सैनिकों ने राख़ीन प्रांत के एक गांव में आग लगा दी तथा वहां के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है कि जब यह सैनिक राख़ीन प्रांत से वाहन से गुज़र रहे थे तो सेना का विरोध करने वालों ने घात लगाकर उनपर आक्रमण कर दिया। इस हमले के तुरंत बाद सेना ने राख़ीन प्रांत के सीनएनजी पर हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने देखा कि सेना के हैलिकाप्टर लोगों पर गोलियां बरसा रहे थे। इस घटना में 5 आम लोग मारे गए। उन्होंने गांव से विस्फोटों की आवाज़ों की भी बात बताई। म्यांमार में सेना के हाथों मारे गए इन लोगों के चित्र सोशल मीडिया पर मौजूद है। मरने वालों की संख्या कहीं पर 5, तो कहीं पर 8 तो कहीं पर 9 बताई जा रही है।

याद रहे कि म्यांमार में इस समय सेना के सत्ताकाल में और इससे पहले आंगसांग सूची के ज़माने में राख़ीन प्रांत में रहने वाले मुसलमानों को हमलों का लक्ष्य बनाया जाता रहा है। उनपर सेना और कट्टरपंथी बौद्धों की ओर से हमले होते रहते हैं। अपनी जान बचाने के लिए म्यांमार के बहुत से रोहिंग्या मुसलमान, पड़ोसी देशों विशेषकर बांग्लादेश भागकर चले गए हैं जहां पर वे बहुत ही विषम परिस्थतियों में जीवन गुज़ार रहे हैं।