देश

मौहम्मद जुबैर को जेहादी कहने वाले जगदीश सिंह को दिल्ली हाई कोर्ट ने सार्वजनिक रूप माफ़ी माँगने के लिए निर्देश देते हुए कहा….

TRUE STORY
@TrueStoryUP
न्यूज़ फैक्ट चैक संस्थान आल्ट न्यूज़ @AltNews
के सह संस्थापक मौहम्मद जुबैर @zoo_bear
को वर्ष 2020 में सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर जेहादी कहने वाले दिल्ली के जगदीश सिंह को दिल्ली हाई कोर्ट ने सार्वजनिक रूप माफ़ी माँगने के लिए निर्देश देते हुए कहा क़ी X हैंडल पर यह माफीनामा 2 माह तक रहना चाहिए। न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी की पीठ ने जगदीश सिंह को एक सप्ताह के भीतर अपने एक्स हैंडल पर माफी पोस्ट करने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि पोस्ट को इस टेक्स्ट के साथ किया जाना चाहिए कि “मुझे उपरोक्त टिप्पणी करने पर खेद है जो किसी दुर्भावना से या मोहम्मद जुबैर को ठेस पहुंचाने के इरादे से नहीं की गई थी”।