देश

“मौजूदा हालात में देखा जाए तो सिर्फ़ गुजराती ही ठग हो सकते हैं, उनकी ठगी को माफ़ कर दिया जाएगा”-तेजस्वी यादव के ख़िलाफ़ मामला दर्ज!

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ख़िलाफ़ गुजरात की एक अदालत में आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किय गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार तेजस्वी यादव ने कथित तौर पर ये कहा था, “मौजूदा हालात में देखा जाए तो सिर्फ़ गुजराती ही ठग हो सकते हैं. उनकी ठगी को माफ़ कर दिया जाएगा.”

तेजस्वी यादव के ख़िलाफ़ ये मामला सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी हरेश मेहता ने अहमदाबाद की एडिश्नल मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया है.

मेहता के वकील पीआर पटेल ने पीटीआई से कहा, “हमने पेन ड्राइव में सबूत के साथ अपनी शिकायत दर्ज कराई है. कोर्ट ने शिकायत मंज़ूर कर ली है और एक मई को इसे वेरिफ़ाई किया जाएगा.”

शिकायतकर्ता ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने पूरे गुजराती समुदाय को ठग बताने वाला बयान मीडिया के सामने दिया जिससे सभी गुजरातियों का अपमान हुआ.

इससे पहले गुजरात के सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को भी उनके ‘मोदी सरनेम’ पर दिए बयान से जुड़े आपराधिक मानहानि केस में दो साल की सज़ा सुनाई थी. इसके बाद राहुल गांधी की सांसदी चली गई थी.