खेल

मोहम्मद कैफ ने पोस्ट की रिक्शा चलाती लड़की की फ़ोटो-लिखा कुछ ऐसा कि जीता फैंस का दिल

नई दिल्ली: मोहम्मद कैफ के खेल से प्रसन्न होकर इंग्लैंड में भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी जर्सी उतारकर हवा में लहराकर जीत का जश्न मनाया था,कैफ को खेल मैदान में बहतरीन क्षेत्ररक्षण और छलांग और चुस्ती फुर्ती की वजह से चीता कहा जाता था,शानदार बेमिसाल क्रिकेट के कारण फैन्स कैफ को भारत का जोंटी रॉड कहते थे।

लेकिन समय के साथ साथ क्रिकेट में बहुत बदलाव हुए हैं जिसके कारण अब कैफ को मौक़ा नही मिल रहा है,लेकिन अच्छे खेल के साथ कैफ एक अच्छे समाज के शुभचिंतक भी हैं,कैफ हमेशा ट्वीटर के माध्यम से अपने विचार प्रकट करते रहते हैं और जागरूकता फैलाते रहते हैं।

कैफ ट्वीटर सहित अन्य शोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर काफी सक्रिय हैं,और हमेशा नये नये सामजिक मुद्दो पर आवाज़ उठाते रहते हैं,कैफ ने एक बार फिर कैफ ने ऐसा ट्वीट किया है, जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल कैफ ने एक रिक्शा चलाती हुई लड़की की तस्वीर ट्वीट की है और उसके साथ लिखा है कि ‘संकटो से घिरी हुई, पर हार नहीं मानी है, बाधाओं से लड़ रही, जीत फतह की ठानी है।

कैफ ने जिस तरह से इस लड़की की हिम्मत और हौंसले की दाद दी है, उसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। कैफ ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि वह इस लड़की के जज्बे को झुककर सलाम करते हैं। कैफ के इस ट्वीट पर लोगों ने खूब प्रतिक्रिया दी और कुछ लोगों ने लगे हाथ आरक्षण का मुद्दा भी उठा दिया। एक यूजर ने लिखा कि आरक्षण की सही में जरुरत इस बच्ची को है। मौजूदा आरक्षण व्यवस्था पर तंज कसते हुए इस यूजर ने यह भी लिखा कि ढोंगी गरीब, असली गरीब के दुश्मन हैं।

बता दें कि मोहम्मद कैफ इससे पहले भी कई ऐसे ट्वीट कर चुके हैं, जिन्हें लेकर कैफ को जहां तारीफ मिली, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। बीते साल कैफ ने कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का फैसला आने पर ट्वीट कर लिखा था कि भारत को बधाई।

आईसीजे को बधाई। आखिर न्याय हुआ। कैफ के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कैफ को ट्रोल करते हुए लिखा कि अपने नाम से मोहम्मद शब्द को हटा दो। इस पर करारा जवाब देते हुए कैफ ने लिखा कि कोई भी किसी धर्म का ठेकेदार नहीं है। कोई भी नाम किसी ठेकेदार का कॉपीराइट भी नहीं है। भारत सबसे समावेशी और टॉलरेंट देश है। कैफ के इस जवाब पर कई लोगों ने उनकी जबरदस्त तारीफ की और कैफ की बात से सहमति जतायी।

कैफ का एक और ट्वीट लोगों के बीच चर्चा का विषय बना था। साल 2016 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। तब कैफ ने ट्वीट कर कहा कि सभी जवानों की छुट्टियां रद्द हो गई हैं। अगर किसी बस या ट्रेन में आप जवानों को देखें तो अपनी सीट उन्हें ऑफर करें। कैफ के इस ट्वीट को लेकर भी लोगों ने उनकी बहुत सराहना की थी।