देश

मोहकमपुरा सहकारी समिति के अध्यक्ष बनें सादर भुरीया, उपाध्यक्ष पद पर बारु परमार ने ली शपथ : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,


कुशलगढ़, मोहकमपुरा सहकारी समिति के अध्यक्ष बनें सादर भुरीया वहीं उपाध्यक्ष पद पर बारु परमार ने ली शपथ, पुर्व विधायक व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर की चुनावी रणनीति हूई कामयाब, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र में इन दिनों सहकारी समिति लि लेम्सो के चुनाव चल रहे हैं वहीं लगातार भाजपा अपने पेनल बनाने में लगे हैं पुर्व विधायक व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर ने बताया की आज मोहकमपुरा लेम्स में आज भाजपा के पेनल में जित दर्ज करते हुए मोहकमपुरा में भाजपा को काबीज किया सादर भुरीया को अध्यक्ष पद तथा बारु भाई परमार को उपाध्यक्ष नियुक्त किया,इस मोके पर रणजित नकुम, मंडल अध्यक्ष राकेश वडखिया सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे