मोरबी, माच्छू नदी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिश्ता बहुत पुराना है, मोरबी ही वह जगह है जहाँ से मोदी ने सार्वजनिक जीवन में अपनी पहचान बनानी शुरू की.
मोदी ने मोरबी में क्या और कैसे किया, उसके बारे बारे में बात करने से पहले जानते हैं कि मोरबी में अब से तकरीबन 43 साल पहले क्या हुआ था.
बात 11 अगस्त 1979 की है. राजकोट के पास मोरबी में पूरी जुलाई बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई थी, लेकिन अगस्त आते-आते उस इलाके में लगातार बारिश शुरू हो गई.
मोरबी के पास बहने वाली माच्छू नदी पर दो बाँध बनाए गए थे. माच्छू नदी पर 22.56 मीटर ऊँचा दूसरा बाँध 1972 में बनकर तैयार हुआ था. 10 अगस्त, 1979 की शाम माच्छू नदी पर बने बाँध नंबर-1 ने पानी छोड़ना शुरू कर दिया था.
गुजरात में 141 लोगों की मौत की ज़िम्मेदारी सिस्टम और ठेकेदार की है, भाजपा की डबल इंजन की कमिशनखोर सरकार की नहीं
मोदी जी का प्रचार नहीं थमा – मन से दुखी हैं, कल मोरबी जाएँगे, आज विकास के कार्यक्रमों में बनासकांठा गए हैं #Gujarat_CommissionModel
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 31, 2022