दुनिया

मोरक्को में आए शक्तिशाली भूकंप से 850 लोगों की मौत, कई हज़ार ज़ख़्मी : भारत, सऊदी, UAE, ईरान, चीन, रूस, अमेरिका ने की मदद की पेशकश : वीडियो

मोरक्को में बीती रात आए शक्तिशाली भूकंप के बाद कम से कम 820 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

मध्य मोरक्को में स्थित देश के चौथे सबसे बड़े शहर मराकेश में 6.8 तीव्रता के भूकंप आया जिसके बाद देश के कई शहरों में लोग सड़कों पर निकल आए.

मोरक्को के आंतरिक मंत्रालय ने 820 लोगों के मौत और 600 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.

मंत्रालय ने बताया है कि घायल लोगों में कई लोगों की हालत गंभीर है.

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक़ अधिकतर मौतें देश के दूरस्थ पहाड़ी इलाक़ों में हुई हैं जहां पहुंचना मुश्किल होता है.

ये भूकंप बीती रात स्थानीय समयानुसार 11 बजकर 11 मिनट पर आया.

भूकंप का केंद्र मराकेश से क़रीब 71 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में ऊंचे एटलस पहाड़ों में ज़मीन से 18.5 किलोमीटर नीचे था.

भूकंप के 19 मिनट बाद 4.9 तीव्रता का एक झटका और आया.

भूकंप की वजह से मराकेश और दक्षिण के कई इलाक़े में मौतें हुई हैं.

गृह मंत्रालय की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है, “शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक़ भूकंप की वजह से अल-हाउज़, मराकेश, ऊराज़ाज़ाते, अज़ीलाल, चीचाउआ और टैरोडां प्रांतों में लोगों की जान गई है.”

भूकंप के बाद अधिकतर लोगों ने बीती रात अपने घरों के बाहर सड़कों और पार्कों में बिताई क्योंकि मोरक्को की सरकार ने भूकंप के बाद आने वाले झटकों से आगाह करते हुए लोगों से अपने घरों में न जाने की अपील की थी.

गिरती इमारतें, भागते लोग
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो साझा किये गए हैं जिनमें गिरी हुई इमारतें और घायल लोग दिख रहे हैं.

कई वीडियो में इमारतें हिल रही हैं और लोग सड़कों की तरफ़ भाग रहे हैं. धूल के गुबार के बीच चलते हुए लोग भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में दिख रहे हैं. हालांकि बीबीसी ने स्वतंत्र रूप से अभी इन वीडियो की पुष्टि नहीं की है.

सरकारी टीवी पर प्रसारित एक वीडियो में गाड़ियों पर गिरी हुई इमारतों का मलबा नज़र आ रहा है.

मराकेश के प्राचीन इलाक़ों में कई इमारतें गिर गई हैं. एक स्थानीय निवासी ने रॉयटर्स को बताया है कि प्राचीन शहर में कई इमारतें ज़मींदोज़ हो गई हैं.

ऐतिहासिक शहर मराकेश के एक अन्य शहरी ने बताया कि उसने “तेज़ झटके महसूस किए और इमारतें हिल रही थीं.”

अब्दुलहक़ अल इमरानी ने एएफ़पी को बताया, “लोग डर और ख़ौफ़ में थे, अफ़रा-तफ़री का माहौल था.”

अब्दुलहक़ के मुताबिक़ क़रीब दस मिनट तक बिजली नहीं थी और फ़ोन काम नहीं कर रहे थे.

एएफ़पी की रिपोर्ट के मुताबिक़ एक परिवार मलबे में फंसा था और कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.

पहाड़ पर केंद्र
भूकंप का केंद्र पहाड़ी क्षेत्र में था लेकिन झटके क़रीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर राजधानी रबात में भी महसूस किए गये. कासाब्लांका और इज़्ज़ोरिया जैसे शहर भी हिल गए.

भूकंप के केंद्र के पास स्थित साधारण मकान गिर गए होंगे और वहां से जानकारियां मिलने में भी वक़्त लग सकता है.

मोरक्को के मराकेश जैसे शहरों में बड़ी तादाद में पर्यटक भी आते हैं और पर्यटकों के प्रभावित होने की आशंका भी हैं.

मोरक्को के जेमा अल फ़ना चौक पर एक ऐतिहासिक मस्जिद की मीनार गिर गई है. बीबीसी ने इससे जुड़े वीडियो देखे हैं. हालांकि स्वतंत्र रूप से इन वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है.

एएफ़पी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यहां दो लोग घायल हुए हैं.

जेमा-अल-फना मराकेश का मुख्य चौराहा है और इसे विश्व विरासत का दर्जा हासिल है.

दुनियाभर के पर्यटक यहां पहुंचते हैं और लोगों से मिलते हैं.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में भूकंप की घटना के बाद दुख ज़ाहिर किया है.

मोदी ने कहा है, “जिन लोगों ने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना. भारत इस मुश्किल वक़्त में मोरक्को की हर मदद करने के लिए तैयार है.”

मोरक्को स्थित भारतीय दूतावास ने भूकंप पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना ज़ाहिर करते हुए कहा है कि भारत इस मुश्किल समय में मोरक्को की मदद के लिए तैयार है.

दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वो +212661297491 पर कॉल करें.

City Weather
==============
·
🌆 Morocco earthquake live news: At least 820 people were killed and 672 injured after a forceful 6,8 magnitude earthquake shook Morocco late Friday, the Interior Ministry said.
The quake struck in the province of Al Haouz, about 43 miles south of Marrakesh, decimating buildings and sending panicked residents in several cities fleeing to the streets in search of safety. The quake was felt in Marrakesh, as well as Casablanca, Rabat, Fez, and other cities.
The quake damaged buildings in Marrakech, the nearest big city to the epicentre, where residents spent the night in the open, afraid to go home.
A mosque minaret had fallen in Jemaa al-Fna Square, the heart of Marrakech’s old city, a UNESCO World Heritage site.
The Interior Ministry urged calm, saying in a televised statement that the quake had hit the provinces of Al Haouz, Ouarzazate, Marrakech, Azilal, Chichaoua and Taroudant.
It was Morocco’s deadliest since at least a 2004 tremor in the northern Rif mountains that killed over 600 people.
Lahsen Mhanni, the head of the seismic monitoring service in Morocco, said that the earthquake resulted in tens of aftershocks, the maximum of which was at magnitude five. He added that there was no current danger of a tsunami.

Azadin Hajibi
========
👈⬅️Tinlian roundabout of the Tafenult group appeals for your help, and the owner of the video points to the presence of about 31 people buried under the rubble. And this is just a side of the debris of yesterday’s earthquake on the circuits of Tarudant Region. May God be with everyone.
A strong earthquake struck several times in Morocco, its magnitude reached 7 degrees
Quoted from the German Earthquake Monitoring Center:
** A strong earthquake struck several times in Morocco, its magnitude reached 7 degrees
** Hit a number of areas in Morocco
** Among the cities that were most affected by the earthquake, Casablanca, Marrakesh, Akadir and Rabat.
** And parents leave their homes to the streets in fear of the earthquake’s minions
Residents of the kingdom felt the earthquake that lasted for about two minutes, and most took to the streets fearing financial aftershocks.
* Eyewitnesses confirmed the collapse of several buildings in the ancient cities in some cities, and the cracking of others.
**No loss of lives has yet been confirmed.
**The earthquake was 10 kilometers deep.
** The National Institute of Geophysics in Morocco said
** An earthquake reached 7 degrees on the Richter scale
**Recorded in the early hours of Saturday morning..
Morocco earthquake 2023

🔴🇲🇦 From Biden to Xi and Putin, world leaders expressed support for #Morocco on Saturday after a powerful #earthquake struck Friday, killing at least 800 people.

🇺🇲 “I am deeply saddened by the loss of life and devastation caused by the earthquake in Morocco,” US President Joe Biden said in a statement, adding the US is “ready to provide any necessary assistance”.

🇨🇳 China’s President Xi Jinping sent a message to express his “deep grief for the victims and sincere condolences to the families”, and said he hoped the country would be able to rebuild itself soon.

Morocco World News
=========
·
UAE President Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan has ordered the establishment of an air bridge to deliver critical aid to Morocco following the powerful earthquake the country witnessed on Friday night.
Earlier on Saturday, Rulers of the UAE’s different emirates sent cables of condolences to King Mohammed VI over the victims of the quake, wishing recovery to all the injured.
Condolences also came from other countries including Qatar, Oman, and Turkey.

Morocco World News
===========
The Spokesman for the UN Secretary-General Stephane Dujarric has expressed condolences and solidarity with Morocco following the magnitude 7 earthquake that hit the country on Friday night.
“The Secretary-General was profoundly saddened to learn of the earthquake that hit Morocco today which claimed many lives,” a statement from Dujarric said on Saturday.
The statement continued to express the UNSG’s solidarity with the government and the people of Morocco, and expressed “his most sincere condolences” to the victims’ families.
“The United Nations is ready to assist the government of Morocco in its efforts to assist the impacted population,” the statement concluded.