हिंडेनबुर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी ग्रुप को भारी नुक्सान उठाने पड़ रहे हैं, इस बीच विपक्ष चाहता है कि इस मामले पर संसद में चर्चा हो और संसद की संयुक्त कमेटी इस की जांच करे, सरकार मामले में चर्चा कराने से बच रही है, अडानी के फ्रॉड को लेकर ट्विटर पर टॉप टेन्ड में #मोदी_अडानी_ने_देश_लूटा शामिल है, यहाँ कुछ ट्वीट आप के लिए पोस्ट किये जा रहे हैं, ट्वीट्स में व्यक्त विचार लोगों के निजी विचार हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है
Avni
@Avni2718
अडानी ने देश की पूंजी अपनी पूंजी बना ली और देश की जनता के साथ इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला किया है।लेकिन साहब “राष्ट्रवाद” का चोला उड़ाकर सबकुछ दफ़नाने में लगे हैं। और गोदी मीडिया “राष्ट्रीय घोटाले” पर कालीन बिछाकर बजट की घण्टी बजाने में व्यस्त है।
सच्चाई
#मोदी_अडानी_ने_देश_लूटा
Arun Aleti
@ArunAleti1
भाजपा नेताओं को संपत्ति में आया जबरदस्त उछाल कोन सा बिजनेस करती है भाजपा..?
#मोदी_अडानी_ने_देश_लूटा
Sanju Goyal(Shadow bane)
@Sanju_Goyal01
अदानी एंटरप्राइज़ेज़ को अमेरिका के “डाउ सस्टेनिबिलिटी इंडसीज़” से बाहर किया गया।
भक्तों द्वारा America boycott शुरू ही होने वाला है…🤣
YogeshMeena
@Yogeshkherli
टॉप 20 से भी बाहर हो गए दुग्गल साहेब के परम मित्र
और देखते हैं कितना जाएंगे
#मोदी_अडानी_ने_देश_लूटा
#AdaniScam
Sanju Goyal(Shadow bane)
@Sanju_Goyal01
लगेगी आग तो आएंगे कई “मोईजी” जद में,
यहां पर सिर्फ़ “अडान” का मकान थोड़ी ना है!
#मोदी_अडानी_ने_देश_लूटा
#चौकीदार_ही_चोर_है
INDIRAM
@indira_126
अडानी इतना ही राष्ट्रवादी था तो टैक्स देने में देश का नम्बर वन क्यों नहीं था।
क्योंकि चौकीदार उसकी चोरी में साथ साथ था।
इसलिए असली चोर चौकीदार है।
#मोदी_अडानी_ने_देश_लूटा
गौतम अदाणी 10 दिन पहले तक दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर थे। 24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई। 25 जनवरी से उनकी संपत्ति में गिरावट होने लगी। आलम ये है कि पिछले बीते दस दिनों में गौतम अदाणी की संपत्ति आधी से भी कम हो गई है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बीच 12.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। अदाणी की नेटवर्थ में दस दिन में करीब 65 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है। वह रईसों की लिस्ट में फिसलकर टॉप 15 से भी बाहर हो गए हैं।
जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?
18 जनवरी: अदाणी एंटरप्राइजेस की ओर से शेयर बाजार को एफपीओ के बारे में जानकारी दी गई। एफपीओ (FPO) का फुल फॉर्म- फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (Follow-on Public Offer) है। इसके जरिये पहले से शेयर बाजार में लिस्टेडड कंपनियां फंड जुटाने के लिए अपने शेयर बेचने का ऑफर करती हैं।
24 जनवरी: हिंडनबर्ग नाम की अमेरिकी फर्म ने गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह की कंपनियों के बारे में एक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में अदाणी समूह पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया गया। 24 जनवरी को गौतम अदाणी की नेट वर्थ 126 बिलियन (अरब) डॉलर थी।
25 जनवरी: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। अदाणी की नेटवर्थ घटकर 120 अरब डॉलर हो गई। हालांकि, अदाणी अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बरकार रहे। अदाणी समूह के सीएफओ जुगशिंदर सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी करके डिंडनबर्ग के आरोपों को खारिज कर दिया।
26 जनवरी: अदाणी समूह ने कहा कि वह अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है। अमरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट पर पूरी तरह कायम है।
27 जनवरी: अदाणी समूह के शेयरों को बिकवाली की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा। इसकी वजह से गौतम अदाणी की नेट वर्थ में भारी आई। अदाणी दुनिया के पांच सबसे अमीर व्यक्ति की सूची से बाहर हो गए। उनकी संपत्ति 98.1 बिलियन डॉलर रह गई। अदाणी अमीरों की सूची में सातवें नंबर पर पहुंच गए।
29 जनवरी: अदाणी समूह ने हिंडनबर्ग के आरोपों को भारत, इसकी संस्थाओं, देश की विकास की गाथा और इसकी महत्वाकांक्षाओं पर एक सुनियोजित हमला करार दिया। 413 पन्नों के जवाब में अदाणी समूह ने रिपोर्ट में उठाए गए 88 सवालों का जवाब भी दिया।
पत्नी और बच्चों के साथ गौतम अदाणी8 of 13
पत्नी और बच्चों के साथ गौतम अदाणी – फोटो : अमर उजाला
30 जनवरी: सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही अदाणी समूह को एक और तगड़ा झटका। कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट जारी रही। गौतम अदाणी की नेट वर्थ 9.9 बिलियन डॉलर की कमी के साथ 88.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई।
गौतम अदाणी9 of 13
गौतम अदाणी – फोटो : अमर उजाला
31 जनवरी: अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को पूर्ण अभिदान (फुल सब्सक्राइब्ड) मिल गया। 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को मंगलवार को बिक्री के आखिरी दिन गैर-खुदरा निवेशकों का समर्थन मिला। 4.55 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4.62 करोड़ शेयरों की मांग रही। इसका फायदा अदाणी की नेट वर्थ को भी मिला। अदाणी की नेट वर्थ बढ़कर 89.1 बिलियन डॉलर पहुंच गई।
Gautam Adani’s wealth decreased by more than half in 10 days, decreased $ 12.5 billion in 24 hours
एक फरवरी: रेटिंग एजेंसी क्रेडिट स्विस ने अदाणी ग्रुप के बॉन्ड को मानने से इनकार कर दिया। इसके बॉन्ड की वैल्यू को जीरो कर दिया। बाजार पर इसका बुरा असर पड़ा। अदाणी की नेट वर्थ गिरकर 74.7 बिलियन डॉलर रह गई। अमीरों की सूची में अदाणी 15वें नंबर पर फिसल गए। एक फरवरी की रात को ही अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने अपने 20,000 करोड़ रुपये के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) को रद्द कर दिया।
Gautam Adani’s wealth decreased by more than half in 10 days, decreased $ 12.5 billion in 24 hours, what next?