देश

मोदी सरकार में जानबूझकर न्यायपालिका से टकराव के लिए उस पर हमले किए जा रहे हैं : मल्लिकार्जुन खरगे

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार में जानबूझकर न्यायपालिका से टकराव के लिए (उस पर) हमले किए जा रहे हैं जिसके खिलाफ लोगों को खड़े होने की जरूरत है।.

खरगे ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी एक संदेश में यह टिप्पणी की। खरगे की यह टिप्पणी तब आई है जब केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को तीस हजारी अदालत में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कहा था कि न्यायाधीश निर्वाचित नहीं होते हैं, इसलिए उन्हें सार्वजनिक जांच का सामना नहीं करना पड़ता है। साथ ही उन्होंने कहा था कि लेकिन लोग उन्हें देखते हैं और न्याय देने के तरीके से उनका आकलन करते हैं।