देश

मोदी सरकार पर राहुल गाँधी और वरुण गाँधी का ज़ोरदार हमला!

केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि दाल, अनाज, चावल, गेहूं और आटे के सिंगल पैकेट, जिसका वजन 25 किलो या लीटर से ज़्यादा होगा, उन पर जीएसटी नहीं लगेगा यानी ये प्री पैकेज्ड लेबल्ड कमोडिटी में नहीं आएंगे.

मिसाल के तौर पर 25 किलो के आटे के पैकेट पर ग्राहकों को पाँच प्रतिशत जीएसटी देना होगा लेकिन 30 किलो के पैकेट पर नहीं देना होगा.

29 जून को जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक हुई थी. इसी बैठक में कई वस्तुओं पर पाँच प्रतिशत जीएसटी लगाने का फ़ैसला किया गया था. इसमें प्री पैकेज्ड और लेबल्ड फूड को भी रखा गया है. यह आज यानी 18 जुलाई से लागू हो गया है.

कहा जा रहा है कि सरकार के इस फ़ैसले से छोटे कारोबारियो को झटका लगेगा. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने कहा है, ”खाने-पीने के सामान और अनाज के कारोबार करने वाले सरकार के फ़ैसले से नाराज़ हैं. इससे छोटे कारोबारियों को काफ़ी नुक़सान होगा.”

Rahul Gandhi
@RahulGandhi
·
फ़ॉलो करें
HIGH taxes, NO jobs

BJP’s masterclass on how to destroy what was once one of the world’s fastest growing economies.

सरकार के इस फ़ैसले की विपक्षी पार्टियाँ आलोचना कर रही हैं. पीएम मोदी के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें वह कह रहे हैं कि पहले आटा, दाल और चावल पर भी टैक्स देना पड़ता था लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद नहीं देना होगा. लेकिन अब सरकार ने इन पर भी पाँच फ़ीसदी टैक्स लगाने का फ़ैसला किया है.

पाँच प्रतिशत जीएसटी लगाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके चचेरे भाई वरुण गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. वरुण गांधी बीजेपी सांसद हैं लेकिन पिछले कुछ महीनों से अपनी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं.


Varun Gandhi
@varungandhi80
·
फ़ॉलो करें
आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर GST लागू है।

रिकार्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा।

जब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं।

वरुण गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है, ”आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर GST लगेगा. रिकॉर्ड तोड़ बेरोज़गारी के बीच लिया गया यह फ़ैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा.जब ‘राहत’ देने का वक़्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं.”

वहीं राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है, ”जमकर टैक्स और कोई नौकरी नहीं. बीजेपी की मास्टरक्लास ने कैसे दुनिया भर में तेज़ी से बढ़ी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया.” राहुल गाँधी जीएसटी गब्बर सिंह टैक्स कहते हैं. राहुल ने गब्बर सिंह टैक्स लिखते हुए जीएसटी की दरों की एक तस्वीर पोस्ट की है.