कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश में नए एम्स खोले जाने के दावे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है.
कांग्रेस चीफ़ ने एक रिपोर्ट के हवाले से पीएम पर निशाना साधा है.
इस रिपोर्ट में देश के 19 एम्स में डॉक्टर और अन्य स्टाफ़ की कमी के बारे में जानकारी दी गई है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, “लूट और जुमलों ने देश को किया अस्वस्थ, मोदी जी के हर शब्द में केवल झूठ ही कंठस्थ. दावा किया कि बनाएं हैं एम्स कई सारे, सच्चाई है कि डॉक्टर स्टाफ़ की भारी कमी से जूझे एम्स हमारे.”
Mallikarjun Kharge
@kharge
लूट और जुमलों ने देश को किया अस्वस्थ,
मोदी जी के हर शब्द में केवल झूठ ही कंठस्थ !
🫵दावा किया कि बनायें हैं AIIMS कई सारे,
👎सच्चाई है कि डॉक्टर-स्टाफ़ की भारी कमी से जूझे AIIMS हमारे !
मोदी जी,
कोरोना महामारी में उदासीनता से लेकर, आयुष्मान भारत में घपलेबाजी तक …
आपकी सरकार ने देश के स्वास्थ्य सिस्टम को बीमार बनाया है।
जनता जाग चुकी है,
आपका छल-कपट पहचान चुकी है,
आपकी सरकार की विदाई की घड़ी आ चुकी है !!