देश

मोदी सरकार का ऐलान, रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली में अपार्टमेंट दिया जाएगा, शानदार फ़्लैट दिए जायेंगे !

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों को बाहरी दिल्ली के बक्करवाला में अपार्टमेंट में स्थानांतरित कर दिया जाएगा और उन्हें बुनियादी सुविधाएं और पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी। आप सरकार ने केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग इसकी इजाजत नहीं देंगे।

India has always welcomed those who have sought refuge in the country. In a landmark decision all #Rohingya #Refugees will be shifted to EWS flats in Bakkarwala area of Delhi. They will be provided basic amenities, UNHCR IDs & round-the-clock @DelhiPolice protection. @PMOIndia pic.twitter.com/E5ShkHOxqE

— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) August 17, 2022

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने और रोहिंग्याओं को आवास प्रदान करने के बजाय उन्हें वापस भेजने की व्यवस्था करने का आग्रह करते हैं।

The Vishwa Hindu Parishad urges the Government of India to reconsider this issue and instead of providing the Rohingyas with housing, make arrangements to send them back and out of India: Alok Kumar, Central working president, Vishwa Hindu Parishad

— ANI (@ANI) August 17, 2022

बता दें, ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) द्वारा किया गया है और टिकरी सीमा के पास बक्करवाला इलाके में स्थित हैं।

Shiv Kumar Vyas शिवकुमार व्यास (भारद्वाज)
@ShivKum93437009
हरदीप सिंह पुरी को बर्मा भेजो मैं आग्रह करता हूँ कि भाजपा यह निर्णय न ले अन्यथा भूचाल आ जाएगा मेघवाल जो कि अनूसूचित जाति में आते हैं पाकिस्तान में बहुतायात में है उनपर भीषण जुल्म हो रहा है उन्हें शरणार्थी का दर्जा दो EWS की सुविधा दो रोहिंग्या को बर्मा की ओर खदेड़ो I

P.N.Rai
@PNRai1
सुबह हरदीप सिंह पुरी ने रोहिंग्या घुसपैठियो को EWS flats और सुरक्षा देने की बात की, दोपहर को गृहमंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें फ्लैट में नहीं, डिटेंशन सेंटर में रखा जायेगा।

Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं)
@IAbhay_Pratap

आओ जश्न मनाते हैं

भारत सरकार दिल्ली में रोहिंग्याओं को आलीशान फ्लैट देगी
लेकिन
कश्मीरी हिंदू झुग्गी-झोपड़ियों में पड़े रहेंगे

शायद 2024 में इसी आधार पर वोट मांगेगी बीजेपी ?

@HardeepSPuri सही कहा न सर ?
#Rohingyas #KashmiriHindus

Hindurashtra Bharat
@HinduRashtra_BT

क्या केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी सरकार की बिना अनुमति के डिसीजन ले रहे हैं, अगर हरदीप सिंह पूरी ने स्वत निर्णय लिया था तो ऐसे व्यक्ति को मंत्री नहीं रखना चाहिए जो सरकार के विपरीत काम करता हो।