प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके को ‘अलौकिक’ बताया है. उन्होंने कहा कि न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्यायबद्ध तरीके से बना.
उन्होंने कोर्ट के फै़सले का ज़िक्र किए बना न्यायपालिका का आभार किया और कहा, “मैं आभार व्यक्त करूंगा भारत की न्यायपालिका का, जिसने न्याय की लाज रख ली.”
राम मंदिर से जुड़े विवाद की ओर संकेत करते हुए पीएम मोदी ने कहा,”कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी. ऐसे लोग भारत की सामाजिक विवेक को नहीं जान पाए.”
उन्होंने कहा, ” राम आग नहीं है, राम ऊर्जा है. राम विवाद नहीं, राम समाधान है.”
प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा, “सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं. त्याग, तपस्या और बलिदान के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं.”
‘कितना कुछ कहने को है, लेकिन कंठ अवरुद्ध है. मेरा शरीर अभी भी स्पंदित है. चित्त अभी भी उस पल में लीन है.’
उन्होंने कहा, “हमारे रामलला अब टैंट में नहीं रहेंगे. अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास है, जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश के विश्व के कोने कोने में रामभक्तों को हो रही होगी. ये क्षण अलौकिक है.”
#WATCH | PM Narendra Modi says, "I got the opportunity to travel from Sagar to Saryu. From Sagar to Saryu, the same festive spirit of Ram's name is visible everywhere…" pic.twitter.com/YkfU4ktJhF
— ANI (@ANI) January 22, 2024