देश

मोदी ने कर्नाटक में कहा-कांग्रेस का नाता ‘85 प्रतिशत’ कमीशन से रहा है, जेडीएस एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है!

कोलार/चन्नापटना/बेलूरु(कर्नाटक), 30 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए रविवार को कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का नाता ‘85 प्रतिशत कमीशन’ से रहा है और हजारों करोड़ों रुपये के घोटाले के सिलसिले में ‘शाही परिवार’ जमानत पर है।.

दक्षिण कर्नाटक के ओल्ड मैसुरु में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्षी दल जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्हें अस्थिरता का प्रतीक करार दिया।

ANI_HindiNews
@AHindinews
#UPDATE प्रधानमंत्री के वाहन पर फोन फेंकने वाले व्यक्ति का कोई गलत इरादा नहीं था, उसने उत्तेजना में फोन फेंक दिया था जो की भाजपा कार्यकर्ता है। हमने उस व्यक्ति का पता लगा लिया है और SPG ने उस व्यक्ति को फोन सौंप दिया है: ADGP (कानून-व्यवस्था) आलोक कुमार

ANI_HindiNews
@AHindinews
#UPDATE मैसूरु के केआर सर्कल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान फोन फेंकने वाले व्यक्ति को कल सुबह बयान के लिए बुलाया गया है: ADGP (कानून-व्यवस्था) आलोक कुमार

ANI_HindiNews
@AHindinews
कांग्रेस की सरकारों के दौरान किसान को कर्ज़ माफी के नाम पर ठगा जाता था। भाजपा सरकार ने छोटे से छोटे किसान को भी किसान सम्मान निधि का सहारा दिया। केंद्र सरकार जो पैसे भेजती है उसमें यहां की भाजपा सरकार प्रति किसान 4 हजार जोड़ देती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बेलूर

ANI_HindiNews
@AHindinews
जेडीएस पार्टी भी पूरी तरह से एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है। इस पार्टी के बड़े चेहरे अपनी सारी ताकत, अपने परिवार को बसाने में ही खर्च कर रहे हैं। पार्टी से जुड़ी ज्यादातर हेडलाइन यही होती है कि परिवार के किस सदस्य का पलड़ा भारी है। इस बात की चर्चा नहीं होती कि उनके पास लोगों के लिए क्या एजेंडा है: PM मोदी, बेलूर

ANI_HindiNews
@AHindinews
कर्नाटक की कांग्रेस यूनिट को दिल्ली में बैठे परिवार की सेवा करनी होती है। CM, उम्मीदवार तय करना हो, या कोई फैसला लेना हो दिल्ली वाले परिवार से पूछना होता है।जिसने इस परिवार के आगे घुटने टेके वही कांग्रेस में टिका। जेडीएस भी एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है: PM मोदी, बेलूर