भारत की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है जिसके दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने आज सदन में भाषण दिया। राहुल गांधी के भाषण से सदन में हंगामा मच गया।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह अहंकार में डूबी हुई है और वह देश के नहीं बल्कि केवल दो लोगों गृह मंत्री अमित शाह और अरबपति अडानी की आवाज़ ही सुन रही है।
राहुल गांधी ने मणिपुर में जारी दंगों से पैदा होने वाले हृदय विदारक हालात को बयान किया और वहां पीड़ितों से अपनी मुलाक़ात का हवाला देते हुए दो महिलाओं के बारे में बताया जो बुरी तरह दंगों की चपेट में आई थीं।
राहुल गांधी का आरोप था कि सरकार मणिपुर में हिंसा को रोकना ही नहीं चाहती वरना अगर सरकार मणिपुर में सेना को तैनात कर दे तो सेना एक दिन में हालात को क़ाबू में कर सकती है।
लंका में आग हनुमान ने नहीं, रावण के अहंकार ने लगाई थी – @RahulGandhi pic.twitter.com/i2kpGBWCdx
— Rohini Singh (@rohini_sgh) August 9, 2023
कांग्रेस नेता भाषण की शुरुआत बहुत संयमित ढंग से और बहुत अच्छू मूड में की लेकिन मणिपुर के हालात पर बोलते हुए वे बहुत आवेग में दिखाई दिए और बड़े मार्किक अंदाज़ में अपनी बात रखते हुए बार बार कह रहे थे कि सरकार ने मणिपुर में भारत की हत्या कर दी, मणिपुर में भारत माता का क़त्ल कर दिया।
राहुल गांधी ने हरियाणा के सांप्रदायिक दंगों की तरफ़ इशारा करते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने मणिपुर में केरोसीन छिड़का और फिर आग लगा दी और इसके बाद हरियाण में भी आग लगाई और अब पूरे देश में आग लगाना चाहती है।
बीजेपी के मित्रों, डरो मत।
इस बार मेरा भाषण अडानी पर नहीं है।
– श्री @RahulGandhi जी pic.twitter.com/cvAD3kQnfD
— Rohan Gupta ( Modi Ka Parivar ) (@rohanrgupta) August 9, 2023