उत्तर प्रदेश राज्य

मोदी जी के तीसरी बार आने का दो ही लोग विरोध कर रहे हैं, ”एक राम द्रोही हैं और एक पाकिस्तान हैं” : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि ये नया भारत है, ये छेड़ता नहीं है और छोड़ता भी नहीं है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिर्फ़ दो तरह के ही लोग हैं जो नहीं चाहते कि भारत में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बने.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मोदी जी के तीसरी बार आने का दो ही लोग विरोध कर रहे हैं. एक राम द्रोही हैं और एक पाकिस्तान हैं. पाकिस्तान को भी अच्छा नहीं लग रहा है.”

योगी ने कहा, “क्योंकि उसे मालूम है कांग्रेस के समय जब आतंकी विस्फोट होते थे तो नेता कहते थे कि सीमा पार से है, आज सीमा पार का आतंक नहीं है. आज कहीं पटाखा फूट जाए तो पाकिस्तान सबसे पहले सफाई देता है कि मेरा हाथ नहीं है, क्योंकि उसे मालूम है कि ये मोदी जी के नेतृत्व में नया भारत है, ये छेड़ता नहीं है और कोई छेड़ता है तो छोड़ता भी नहीं है.”