देश

मोदी के राज में ‘रेल का सफ़र’ सज़ा बन गया है, नरेंद्र मोदी देश में ‘भ्रष्टाचार का स्कूल’ चला रहे हैं : राहुल गाँधी

Rahul Gandhi
@RahulGandhi
नरेंद्र मोदी के राज में ‘रेल का सफर’ सज़ा बन गया है!

आम आदमी की ट्रेनों से जनरल डिब्बे कम कर सिर्फ ‘एलीट ट्रेनों’ का प्रचार कर रही मोदी सरकार में हर वर्ग का यात्री प्रताड़ित हो रहा है।

लोग कन्फर्म टिकट लेकर भी अपनी सीट पर चैन से बैठ नहीं पा रहे, आम आदमी ज़मीन पर और टॉयलेट में छिप कर यात्रा करने को मजबूर है।

मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेल को कमज़ोर कर ‘अयोग्य’ साबित करना चाहती है, ताकि उसे अपने मित्रों को बेचने का बहाना मिल सके।

आम आदमी की सवारी को बचाना है तो रेलवे को बर्बाद करने में जुटी मोदी सरकार को हटाना होगा।

Rahul Gandhi
@RahulGandhi
नरेंद्र मोदी देश में ‘भ्रष्टाचार का स्कूल’ चला रहे हैं!

जहां ‘Entire Corruption Science’ विषय के तहत ‘चंदे का धंधा’ समेत हर एक चैप्टर वह खुद डिटेल में पढ़ा रहे हैं।

जैसे:
– छापा डालकर चंदे की वसूली कैसे होती है?
– चंदा लेकर ठेका कैसे बांटा जाता है?
– भ्रष्टाचारियों को धुलने वाली वाशिंग मशीन कैसे काम करती है?
– एजेंसियों को वसूली एजेंट बनाकर ‘बेल और जेल’ का खेल कैसे होता है?

‘भ्रष्टाचारियों का अड्डा’ बन चुकी भाजपा ने अपने नेताओं के लिए इस ‘क्रैश कोर्स’ को अनिवार्य कर दिया है, जिसकी कीमत देश चुका रहा है।

INDIA की सरकार, भ्रष्टाचार के इस स्कूल पर ताला लगा कर इस कोर्स को हमेशा के लिए बंद कर देगी।