देश

मोदी के मंत्री जितेंद्र सिंह की यूपीएससी अध्यक्ष को लेटरल एंट्री से होने वाली भर्तियों को रद्द करने की मांग पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा….

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के मंत्री जितेंद्र सिंह की ओर यूपीएससी अध्यक्ष को पत्र लिख कर लेटरल एंट्री से होने वाली भर्तियों को रद्द करने की मांग पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,’’ संविधान और आरक्षण व्यवस्था की हम हर कीमत पर रक्षा करेंगे. भाजपा की ‘लेटरल एंट्री’ जैसी साजिशों को हम हर हाल में नाकाम कर के दिखाएंगे. मैं एक बार फिर कह रहा हूं – 50 फीसदी आरक्षण सीमा को तोड़ कर हम जातिगत गिनती के आधार पर सामाजिक न्याय सुनिश्चित करेंगे.’’

कांग्रेस का कहना है कि लेटरल एंट्री से भर्तियों में आरक्षण के नियमों का पालन नहीं होगा. लिहाजा पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का हक मारा जाएगा.

संघ लोक सेवा आयोग ने हाल में वरिष्ठ अफ़सरों के 45 पदों पर नियुक्तियों के लिए विज्ञापन निकाला था.ये पद संयुक्त और उप सचिव स्तर के हैं.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग मंत्री ( डीओपीटी ) जितेंद्र सिंह ने यूपीएससी अध्यक्ष को पत्र लिखा. इसमें लेटरल एंट्री से होने वाली भर्ती के विज्ञापन को रद्द करने का अनुरोध किया गया है.

पत्र में लिखा है कि पीएम का मानना है कि लेटरल एंट्री की प्रक्रिया हमारे संविधान में निहित समानता और सामाजिक न्याय के आदर्शों पर आधारित होनी चाहिए, खासकर आरक्षण के प्रावधानों को लेकर.